यूपी में जमीन से 70 फीट गहरा बना है यह मेट्रो स्टेशन, नजारा देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, जानें क्या-क्या है खास
Meerut News: दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर बनने वाला बेगमपुल मेट्रो स्टेशन यात्रियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है. इसे लगभग 246 मीटर लंबा, 24.50 मीटर चौड़ा और 70 फीट गहरा बनाया गया है.

मेरठ के दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर बनने वाला बेगमपुल स्टेशन यात्रियों के लिए एक बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है. यह स्टेशन न सिर्फ नमो भारत रैपिड रेल का हिस्सा होगा, बल्कि मेरठ मेट्रो से भी सीधे जुड़कर इंटरचेंज स्टेशन का रूप लेगा. इसके जरिए यात्रियों को एक ही जगह से दोनों सेवाओं का लाभ मिलेगा.
जानकारी के मुताबिक, बेगमपुल स्टेशन पूरी तरह भूमिगत है और इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है. लगभग 246 मीटर लंबा, 24.50 मीटर चौड़ा और 70 फीट गहरा यह स्टेशन चार मंजिला बनाया गया है. आपको बता दें कि ग्राउंड, मेज़ेनाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म. प्लेटफॉर्म डिज़ाइन आइलैंड मॉडल पर तैयार किया गया है ताकि यात्री दोनों दिशाओं की ट्रेनों तक आसानी से पहुंच सकें.
यात्रियों की सुविधाओं का रखा जा रहा पूरा ख्याल
यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन में 20 एस्केलेटर, 7 लिफ्ट और 4 एंट्री-एग्जिट गेट तैयार किए जा रहे हैं. इसके साथ ही पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम और दो ट्रैक के साथ यह स्टेशन न सिर्फ तेज़ रफ्तार नमो भारत ट्रेन बल्कि मेट्रो सेवाओं को भी संभालेगा.
मेरठ के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में दिखेगा बड़ा बदलाव
एनसीआरटीसी का दावा है कि बेगमपुल स्टेशन से सफर करना यात्रियों के लिए बेहद सहज और तेज़ सफर का अनुभव साबित होगा. इस स्टेशन के शुरू होने के बाद मेरठ के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और शहर के लोगों को राजधानी दिल्ली से कनेक्टिविटी का नया विकल्प उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि मेरठ का बेगमपुल स्टेशन ऐसा अंडरग्राउंड स्टेशन है, जहां एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों चलेंगी. इस स्टेशन पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है, साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सीएम योगी ने सुनाई 'मोदी स्टोरी', बताया- भारत की राजनीति का चमकता सूर्य
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















