यूपी में जयंत चौधरी की RLD का क्या रहा रिजल्ट, जानें बागपत-बिजनौर में किसकी हुई जीत
UP Lok Sabha Election Result 2024: बागपत लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद राजकुमार सांगवान ने आरएलडी चीफ जयंत चौधरी का धन्यवाद किया है. तो वहीं बिजनौर सीट पर भी आरएलडी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

UP Lok Sabha Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है, इसी बीच बागपत लोकसभा सीट और बिजनौर सीट पर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो गई है. दोनों सीटों पर आरएलडी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. बागपत सीट से आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान लोकसभा चुनाव जीते हैं तो वहीं बिजनौर सीट से आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान ने जीत दर्ज की है.
बागपत सीट से आरएलडी प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को159459 लाख वोटों से हराया है. राजकुमार सांगवान को 488967 वोट मिला तो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा को 329505 और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण बंसल को 92266 वोट मिले हैं.
जयंत चौधरी का किया धन्यवाद
बागपत से चुनाव जितने के बाद राजकुमार सांगवान ने जयंत जौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्हेंने जीत दर्ज करने के बाद जयंत चौधरी का धन्यवाद किया है. उन्होंने जनता को भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि जो लोगों ने प्यार और जो भरोसा जताया है, उस पर वह हमेशा खरे उतरेंगे.
बिजनौर सीट पर किसको कितना वोट
बिजनौर सीट की बात करें तो आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक को 37508 वोटों से हराया है. चंदन चौहान को 404493 वोट, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक को 366985 वोट और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को 218986 वोट मिले हैं.
रालोद को मिली अहम जीत
लोकसभा चुनाव में आरएलडी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ी थी. एनडीए साथ मिलकर जयंत चौधरी की पार्टी रालोद चुनावी रण में हुंकार भर रही थी और पार्टी को सफलता भी मिली है. बागपत और बिजनौर सीट पर रालोद का झंडा फहराने लगा है. हालांकि सपा के प्रत्याशियों ने जोरदार टक्कर दिया है, इसके बावजूद रालोद को जीत मिली है.
यूपी में बीजेपी फेल?
यूपी की 80 सीटों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए 33 सीटों से आगे है और इंडिया गठबंधन 44 सीटों से आगे हैं. हालांकि रुझानों में एनडीए पूरे देश में आगे चल रही है, वहीं यूपी की बात करें तो यहां एनडीए गठबंधन इंडिया गठबंधन रुझानों में पीछे चल रहा है. बीजेपी ने इस बार चुनाव प्रचार के वक्त यूपी में 80 सीटों का नारा दिया था. जो कि इस बार आधी यानी 40 सीट भी नहीं जीतती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से हार गए चुनाव, अमित शाह ने झोंक दी थी ताकत

