Lok Sabha Election 2024 Dates: यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए कब डाले जाएंगे वोट? कल होगा तारीखों का एलान
UP Lok Sabha Election Dates: लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे होगा. निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता करेगा.

UP Lok Sabha Election 2024 Schedule: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान का इंतजार अब खत्म को है. ताजा जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग, 16 मार्च 2024 को दोपहर 3 बजे प्रेस वार्ता कर तारीखों का एलान करेगा.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आम चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि पूरे देश में6-7 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. लोकसभा के साथ-साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल में भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा.
तारीखों के एलान के संदर्भ में निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी पोस्ट किया. निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया - आम चुनाव2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल यानी शनिवार, 16 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रेस वार्ता विज्ञान भवन में होगी. निर्वाचन आयोग के मीडिया मामलों के संयुक्त सचिव अनुज चंदक द्वारा हस्ताक्षरित चिट्ठी में बताया गया है कि आम चुनााव और राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के लिए ऐलान के लिए प्रेस वार्ता 3 बजे होगी. प्रेसवार्ता से पहले पत्रकारों और अधिकारियों के लिए लंच का भी इंतजाम किया गया है. बताया गया है कि विज्ञान भवन के पूर्वी गेट से एंट्री मिलेगी. एंट्री 1 बजे से मिलेगी.
In Pics: अयोध्या में राम मंदिर के दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू, ट्रस्ट ने जारी की ताजा तस्वीरें
दीगर है कि यूपी के बारे में यह बात कही जाती है कि दिल्ली का रास्ता यहीं से गुजरता है. राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर हर राजनीतिक दल की नजर होती है.साल 2019 की बात करें तो उस चुनाव में यूपी में सात चरणों में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 80 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ इलेक्शन लड़ रहे हैं. सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं और 63 सीटें अपने पास रखी हैं.
रालोद ने दी प्रतिक्रिया
सपा ने अभी तक 31 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. वहीं बीजेपी ने 51 नामों पर मुहर लगा दी है. चुनाव तारीखों के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस वार्ता की जानकारी आने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के नेता रोहित अग्रवाल ने प्रतिक्रिया दी.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर रोहित ने लिखा- देश एक बार पुनः लोकतांत्रिक मंदिर में प्रवेश करने जा रहा है, यहां जनता निर्णय लेती है कि हमारा प्रतिनिधित्व कौन करेगा, बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. हर सवाल का उत्तर जनता देगी अपनी वोट की ताकत से.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL