यूपी में अप्रैल-मई नहीं मार्च में ही रुला देगी गर्मी! इसी महीने से लू चलने की आशंका
UP Ka Mausam: यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. कई जिलों में फरवरी के अंतिम दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा और रातें गर्म रहीं. इसका परिणाम मार्च में देखने को मिल सकता है.

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मी आपको सताने के लिए अप्रैल मई का इतंजार नहीं करेगी. यह सिलसिला मार्च से ही शुरू हो सकता है. यह दावा मौसम विज्ञानी ने किया है. बीती सर्दियों में यूपी में रिकार्ड स्तर से कम बारिश हुई जिसकी वजह से टेंपरेचर में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस में कमी की वजह से राज्य में सामान्य से 88 प्रतिशत बारिश कम दर्ज हुई. अकेले राजधानी लखनऊ में यह कमी 98 फीसदी तक रही. इसके परिणामस्वरूप फरवरी महीने के अंतर में में मौसम गर्म रहा. अब मार्च में ही लू चलने की आशंका जताई जा रही है.
जिलावार बात करें तो 28 फरवरी की रात हमीरपुर में 19.2, वाराणसी में 19.5, लखनऊ में 19.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इन शहरों के संदर्भ में यह फरवरी की गर्म रात रही.
राज्य स्थित झांसी, फरवरी में राज्य का सबसे गर्म शहर रहा जहां अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं वाराणसी में औसत अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी के इन इलाकों में ज्यादा बढ़ेगा तापमान?
बात राजधानी लखनऊ की करें तो यहां औसत अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस था. यह सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. वहीं औसत न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 2025 के गर्मी के मौसम में तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा और हीटवेव्स के दिनों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी. उनके मुताबिक मार्च 2025 में ही यूपी के दक्षिणी इलाकों में टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. जिसके परिणामस्वरूप हीटवेव्स के दिनों में 2-4 दिन बढ़ सकते हैं.
सिंह के अनुसार फिलहाल प्रशांत महासागर में ला नीना की कमजोर परिस्थतियां बनी हुईं हैं. इसके अलावा हिंद महासागर में भी तटस्थ द्विध्रुवीय परिस्थितयों का असर दिखेगा. इस वजह से मार्च से मई के दौरान राज्य में तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























