यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 500 पदों पर भर्ती, 11 अप्रैल को कैंपस ड्राइव
UP Job News: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. इसमें लर्न एंड अर्न प्रोग्राम के तहत हर महीने 15,067 रुपये मिलेंगे.

UP Job News: अगर आपने 10वीं पास कर ली है और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए है. सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) में 500 पदों पर भर्ती के लिए 11 अप्रैल को लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक दिन का कैम्पस ड्राइव आयोजित किया जा रहा है.
इस भर्ती ड्राइव के ज़रिए चयनित युवाओं को 'लर्न एंड अर्न प्रोग्राम' के तहत न सिर्फ काम करने का मौका मिलेगा, बल्कि हर महीने 15,067 रुपये की आमदनी भी होगी. साथ ही, दो साल के प्रशिक्षण के बाद उन्हें आईटीआई एनसीवीटी का सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
10वीं पास (अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान विषयों के साथ), कम से कम 40% अंक हो, उम्र सीमा: 18 से 21 साल (11 अप्रैल 2025 को) हो. आपको बता दें कि यह मौका फिलहाल सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है. अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल और छायाप्रतियां लेकर पहुंचना होगा.
इसके लिए अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे में प्लेसमेंट हॉल में पहुंचना होगा. रोजगार और स्किल डेवलपमेंट एक साथ इस पहल का मकसद युवाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें व्यावसायिक स्किल्स देना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.
यूपी में बदली स्कूलों की टाइमिंग, आदेश जारी, कल से नए समय पर खुलेंगे स्कूल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















