UP के इस बस अड्डे से बंद होने जा रहा है बसों का संचालन, यात्रियों का आ सकती है दिक्कत
UP News: कानपुर का झकरकटी बस अड्डा अब 2-3 सालों तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा. दरअसल ये फैसला बस अड्डे को नए सिरे से निर्माण करने को लेकर लिया गया है. नए बस अड्डे पर तमाम सुविधाएं मिलेगी.

Kanpur News: अगर आप उत्तर प्रदेश में कानपुर के रहने वाले हैं और आपका आना-जाना झकरकटी बस अड्डा से होता है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल जून महीने से झकरकटी बस अड्डा 2 से 3 साल के लिए बंद होने जा रहा है. इसके पीछे का कारण बस अड्डे का नए सिरे से निर्माण करना है.
दरअसल इस पुराने बस अड्डे को नए सिरे से आधुनिक रूप में बनाया जा रहा है. नए बस अड्डे को पीपीपी यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के अंतर्गत बनाया जाएगा. वहीं जब झकरकटी बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा तो यह न सिर्फ कानपुर बल्कि पूरे प्रदेश का सबसे अत्याधुनिक और सुविधाजनक बस अड्डा होगा.
झकरकटी से चलने वाली बसों का संचालन दूसरी जगहों से
जब तक नया बस अड्डा तैयार नहीं हो जाता है, तब तक झकरकटी से चलने वाली बसों का संचालन दूसरी जगहों से किया जाएगा. इसके लिए रावतपुर, सिंहनेर सिटी, पेपर्स फैक्ट्री के पास कुछ जगहों पर अस्थायी बस अड्डा निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि झकरकटी बस अड्डा कानपुर का सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाला बस अड्डा है. यहां से रोजाना तकरीबन 1000 से ज्यादा बसें दूसरे राज्यों और जिलों के लिए चलाई जाती है. अब इस बस अड्डे को नए जमाने के तरीके से बनाया जा रहा है. इस बस अड्डे को पीपीपी के तहत बनाया जाएगा. जिसके लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है. इस नए बस अड्डे का काम मई के अंत नहीं तो जून से शुरू हो जाएगा.
नए बस अड्डे पर मिलेंगी तमाम सुविधाएं
इस नए बस अड्डे पर तमाम तरह की सुविधा दी जाएगी. जिनमें मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, फूड और किड्स जोन जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही बड़ी स्क्रीनों पर बसों के आने-जाने का टाइम भी दर्शाया जाएगा. इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कश्मीर आतंकी हमले पर मदरसा बोर्ड अध्यक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इस्लाम के नहीं इंसानियत के गुनाहगार

