हापुड़ छिजारजी टोल प्लाजा पर हंगामा, महिला ने कैबिन में घुसकर टोलकर्मी पर कर दी थप्पड़ों की बारिश
Hapur Toll Plaza: यूपी के हापुड़ में छिजारजी टोल प्लाजा पर एक महिला ने टोल कर्मी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है. दो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Hapur Toll Plaza: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा टोल प्लाजा पर रविवार की शाम उस वक्त जमकर हो गया जब एक कार सवार महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक टोलकर्मी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. पूरा विवाद कार पर लगे फास्टैग को लेकर शुरू हुआ था. जो ब्लैक लिस्टेड था. जिसके बाद टोलकर्मी ने कार को आगे जाने नहीं दिया. जिसके बाद महिला ने टोलकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को टोलकर्मी की पिटाई करते देखा जा सकता है.
खबर के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा से एक कार नोएडा से मुरादाबाद की ओर जा रही थी. कार में दो महिलाएं और दो पुरूष सवार थे. बताया जा रहा है कि कार पर लगा फास्टैग ब्लैक लिस्टेड था, इस पर टोल कर्मी द्वारा कार को निकालने के लिए जुर्माने के साथ टोल की मांग की जा रही थी. जिसे लेकर कार सवारों और टोलकर्मी के बीच विवाद शुरू हो गया.
महिला ने टोलकर्मी पर बरसाए थप्पड़
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि कार में सवार महिला गुस्से से तिलमिला गई और उसने टोल के केबिन में जाकर टोलकर्मी की पिटाई करनी शुरू कर दी. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि महिला टोलकर्मी के चांटे ही चांटे लगाए जा रही है, जबकि दूसरा टोलकर्मी हाथ जोड़कर महिला के गुस्से को काबू में करने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद में टोल पर जमकर हंगामा बढ़ गया. जिसके बाद टोलकर्मियों का पारा हाई हो गया.
हंगामा बढ़ता देख अन्य टोल कर्मी भी मौके पर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद उन्होंने महिला के साथ कार में सवार दो युवकों से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनकर पूरा मामला देखती रहा. इस घटना के बाद टोल मैनेजर की ओर से टोलकर्मी के मारपीट में घायल होने की तहरीर पिलखुवा थाने में दर्ज कराई गई हैं. टोल कर्मियों ने पुलिस प्रशासन से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट- विपिन शर्मा
गोरखपुर में युवक ने जहर खाकर की खुदकशी, आत्महत्या करने से पहले बनाई वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















