UP News: राहुल गांधी को मिला सपा का साथ, राजीव राय ने कहा- EC दे हलफनामा कि…
UP News: राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर उठाए सवाल तो इलेक्शन कमीशन ने हलफनामा साइन करने को कहा है. इस बीच सपा सासंद राजीव राय ने भी चुनाव आयोग से हलफनामे को बोल दिया है.

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर धांधली के आरोप लगाते हुे प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने वोट चोरी करने के कई उदहारण देते हुए बीजेपी और इलेक्शन कमीशन पर इल्जाम लगाए हैं. जिसके बाद विपक्ष मजबूती से एकजुट हो गया है.
राहुल गांधी ने अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के नेताओं की मीटिंग रखी. जिसमें की राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. इस बीच राहुल गांधी ने सबके सामने कई ऐसे अदहारण देते हुए आरोप लगाए है जिससे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े होते दिख रहे है. इस बीचराहुल गांधी को अब घोसी से सपा सासंद राजीव राय का समर्थन भी मिलता दिखाई दे रहा है.
राहुल गांधी के आरोपों पर आई चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
बता दें इलेक्शन कमीशन की तरफ से अब राहुल गांधी का आरोपों पर प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शपथ पत्र साइन करने को कहा है या फिर देश से माफी मांगने को कहा है. इसी राहुल गांधी को राजीव राय का समर्थन प्राप्त हुआ है.
राजीव राय ने राहुल गांधी के इस कदम पर अपना समर्थन जताते हुए प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग पहले खुद माफी मांगे और शपथ पत्र साइन करे उसके बाद राहुल गांधी शपथ पत्र साइन करेंगे.
क्या बोले राजीव राय?
इस बीच राजीव राय ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग हर शिकायत पर बोलता है कि एफिडेविट दो तो मैं पूछना चाहता हूं कि जो 18 हजार एफिडेविट समाजवादी पार्टी ने दिया था उसके बाद आपकी बोलती क्यों बंद हो गई या फिर कलम क्यों खामोश हो गई.
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा है कि और अगर एफिडेविट चाहिए तो चुनाव आयोग भी हलफनामा दे कि हमारी वोटर लिस्ट सही है और गलत पाए जाने पर मुकदमा दर्ज हो और फर्जरी का सरगना घोषित किया जाए.
राजीव ने इस बात को दिया गलत करार
राजीव राय ने बात करते हुए कहा है कि यह गलत बात है कल को अगर कोई थाने में जाए और कहे कि मेरा घर चुट रहा है इस पर पुलिस बोले की एफिडेविट भर दो, डीएम के पास जाए तो वह बोले एफिडेविट भर दो, मंत्री के पास जाएगा तो वह बोलेगा कि एफिडेविट भर दो.
उन्होंने कहा यह कैसा तमाशा बना रखा है. चुनाव आयोग एफिडेविट के नाम पर धमकाना चाहती है. वहीं उन्होंने कहा कि एफिडेविट की बात कह जा रही है तो सबसे पहले समाजवादी पार्टी के एफिडेविट पर जवाब दे या फिर माफी मांगे.
Source: IOCL






















