Ghazipur: मुख्तार अंसारी के सहयोगियों पर शिकंजा, चार करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कुर्क
गाजीपुर जिला अधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के 4 करोड़ 40 लाख रुपये की प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई की गई है. चार और जगहों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके सहयोगियों के लिए आज का दिन काफी कष्टकारी रहा. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान में मुख्तार अंसारी गिरोह के सदस्यों के द्वारा बेनामी भू संपत्ति अर्जित किया गया था. इसको लेकर आज गाजीपुर जिला अधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल चार स्थानों पर कुर्की की कार्रवाई की गई. इसमें मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में मंसूर अंसारी की पत्नी आबिदा और मिसबाहुद्दीन की पत्नी निकहत के नाम से ईट भट्टे की जमीन जिसकी जब कीमत एक करोड़ 1.15 करोड़ बताई गई है.
वहीं सदर कोतवाली के अंतर्गत माल गोदाम रोड और सुजावलपुर में तीन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. इस तरह से आज आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी मंसूर अंसारी की कुल 4 प्रॉपर्टी जिसकी कीमत 4 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है. इसे पुलिस के द्वारा कुर्क करने की कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक कौन वीर सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई रुकने वाली नहीं है, बल्कि इस तरह की कार्रवाई अभी आगे और भी चलती रहेगी.
एक करोड़ 15 हजार की प्रॉपर्टी कुर्क
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अपराधी और माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. गाजीपुर में पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जो आईएस 191 गैंग के लीडर हैं उनके खिलाफ और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. दरअसल, गाजीपुर पुलिस ने आज थाना मोहनदाबाद के अंतर्गत मोहल्ला सिराज में मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई मंसूर अंसारी की पत्नी आबिदा अंसारी के साथ ही निकहत पत्नी मिसबाहुद्दीन की दो लैंड प्रॉपर्टी कुर्क की. वहीं इस प्रॉपर्टी की कीमत एक करोड़ 15 हजार बताई जा रही है. इस दौरान मोहनदाबाद के एसडीएम के साथ ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे. इस लैंड प्रॉपर्टी पर ईट भट्टे का संचालन हो रहा था, जिसे पुलिस ने कुर्क करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा जनपद में चार और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए पुलिस पूरी तैयारी कर चुकी है.
Source: IOCL





















