Ghaziabad News: गाजियाबाद में भारी बारिश से हालात खराब, सरकारी दफ्तरों में घुस पानी, लोगों का जीना हुआ दुश्वार
Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में लगातार हो रही बारिश से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं सरकारी कार्यालय भी अछूते नहीं रहे हैं, जिसकी वजह से जगह जगह पानी भरा हुआ दिख रहा है.

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में यमुना का जलस्तर डेंजर मार्क से ऊपर बह रहा है. खतरे का जलस्तर 209 है जो 211 पहुंच गया है. गनीमत यह है कि अभी आबादी वाले इलाके में यमुना का पानी नहीं पहुंचा है. हालांकि कई गांव के खेतों में पानी ने अपनी दस्तक दे दी है.
गाजियाबाद के लोनी इलाके में जहां यमुना के रौद्र रूप से खेतों में पानी पहुंचा है. वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जल भराव देखने को मिल रहा है. सरकारी कार्यालय भी इससे अछूते नहीं है.
बाढ़ को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी
बाढ़ के अंदेशा को लेकर सरकारी अधिकारी दावा कर रहे हैं की तैयारी मुकम्मल कर ली है. एनडीआरएफ की तैनाती की गई है बाढ़ आश्रय स्थल बनाए गए हैं और बाढ़ चौकिया का निर्माण किया गया है.
अगर बारिश इसी तरीके से बड़ी और यमुना का जल स्तर बढ़ता रहा तो निश्चित रूप से आबादी वाले इलाके में पानी पहुंचाने में समय नहीं लगेगा. शहर के इलाकों में नालियां बिल्कुल चल रही हैं, जिसकी वजह से घरों के बाहर और अंदर तक पानी भरा हुआ है.
भारी बारिश के बाद लोगों को पानी से गुजरना पड़ रहा है जिसकी वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता दिखाई दे रहा है. जगह-जगह प्रशासन की तरफ से लोगों की मदद की जा रही है.
जगह-जगह भरा हुआ है पानी
इसके साथ-साथ कई हाई राइज सोसाइटी के बेसमेंट में पानी देखने को मिला जहां लोगों को नंगे पैर चलना पड़ रहा है. फिलहाल प्रशासन का दावा है कि सभी हालात पर नियंत्रण रखा जा रहा है और लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
राहत शिविर और आश्रय स्थल तैयार हैं. लेकिन अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है और बारिश का दौर जारी रहता है, तो गाजियाबाद में हालात और बिगड़ सकते हैं. ऐसे में प्रशासन और आम जनता दोनों के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















