UP Police News: सबूतों की रखवाली अब डिजिटल, नोएडा में शुरू हुआ यूपी का पहला ई-मालखाना
Noida News:ई-मालखाना से जांच अधिकारियों को केस से जुड़ी जब्त संपत्तियों का विवरण तुरंत उपलब्ध हो सकेगा, जिससे जांच प्रक्रिया तेज होगी व पारदर्शिता बढ़ेगी. यह प्रणाली जनसेवा को भी अधिक प्रभावी बनाएगी.

UP Police: हाईटेक जिले गौतम बुद्ध नगर में डिजिटल क्रांति की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए पुलिस ने राज्य का पहला ई-मालखाना शुरू किया है. इसका उद्घाटन नोएडा के सेक्टर-63 स्थित कोतवाली के नए भवन में किया गया. इस अत्याधुनिक ई-मालखाना का उद्देश्य पुलिस द्वारा जब्त की गई संपत्तियों और सबूतों के प्रबंधन को डिजिटल और पारदर्शी बनाना है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि इस ई-मालखाना से जांच अधिकारियों को केस से जुड़ी जब्त संपत्तियों का विवरण तुरंत उपलब्ध हो सकेगा, जिससे न केवल जांच प्रक्रिया तेज होगी बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी. यह प्रणाली जनसेवा को भी अधिक प्रभावी और सशक्त बनाएगी.
सभी चीजों पर QR कोड
उन्होंने बताया कि मालखाने में रखे गए सभी वस्तुओं पर एक QR कोड लगाया जाता है. पुलिस के अधिकृत टैबलेट से इस कोड को स्कैन कर किसी भी वस्तु की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है,वह कौन सी संपत्ति है, किस केस से जुड़ी है, और किस रैक में सुरक्षित रखी गई है.
डीसीपी अवस्थी ने लाइव डेमो देकर यह भी दिखाया कि कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से केस प्रॉपर्टी को तुरंत सर्च किया जा सकता है. उन्होंने कहा की पहले जब्त संपत्तियों की कोडिंग न होने के कारण उन्हें ढूंढने और ट्रायल के दौरान प्रस्तुत करने में काफी समय लग जाता था. लेकिन अब ई-मालखाना से यह प्रक्रिया बेहद सरल और तेज हो जाएगी.
बाकी थानों में शुरू होगी व्यवस्था
उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल को सफल बनाने के बाद जल्द ही जिले के अन्य थानों में भी इसी तरह के ई-मालखाने शुरू किए जाएंगे. इसका उद्देश्य है केस प्रॉपर्टी का शीघ्र और सुगठित निस्तारण सुनिश्चित करना, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा सके यह पहल न केवल तकनीकी दृष्टिकोण से सराहनीय है, बल्कि कानून व्यवस्था को भी एक नई दिशा प्रदान करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















