UP Corona Update: पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मंच पर जाने वालों की होगी कोविड जांच
PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर रहेंगे. उनके दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. इस दौरान पीएम के आसपास रहने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो यहां एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. प्रशासन की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच कानपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी खबर सामने आई हैं. सूत्रों की मानें तो PM मोदी की रैली को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. इस दौरान मंच पर मौजूद रहने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी.
देश में पिछले कुछ समय में कोरोना को मामलों में तेजी आई हैं. जिसे लेकर प्रशासन पहले से सतर्क हो गया है. सूत्रों के मुताबिक कानपुर में पीएम मोदी की रैली के दौरान मंच और उनके आसपास (D घेरा) रहने वाले लोगों की आज से कोरोना जांच कराई जाएगी. ताकि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पूरी सावधानी बरती जा सके. स्वास्थ्य विभाग उन सभी लोगों की कोरोना जांच कराएगा.
सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
दूसरी तरफ पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन के द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंचे और रैली स्थल का दौरा किया. सीएम योगी यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसके बाद वो दोपहर एक बजे लखनऊ लौट जाएंगे. इससे पहले 26 मई सोमवार को यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार भी सभा स्थल पर पहुंचे थे और सुरक्षा को लेकर तमाम दिशा निर्देश जारी किए.
पीएम मोदी गुरुवार (30 मई) को कानपुर दौरे पर रहेंगे. उनके इस दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरी तरह चाक चौबंद किया गया है. पीएम मोदी कानपुर के लिए 21 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आ रहे हैं. जहां वो मेट्रो के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा चुन्नीगंज में बने कन्वेंशन सेंटर और घाटमपुर व पनकी के पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे.
UP Corona Update: यूपी में डरा रहा कोरोना! गाजियाबाद और लखनऊ में दर्ज हुए नए मामले
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























