'पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के नाम पर...', कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
Kushinagar News: कांग्रेस नेता अजय राय ने महाकुंभ के इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि संगम का पानी आचमन लायक था. संगम का पानी लोगों के स्नान की वजह से गंदा नहीं हुआ.

UP News: कुशीनगर दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. अजय कुमार राय ने कहा कि बीजेपी सरकार पाकिस्तान और दाऊद इब्राहिम के नाम पर राजनीति करती है. सीएम योगी से पूछिए कि बहराइच के दंगे के दोषी कौन हैं. संभल में बीजेपी ने साजिश के तहत सब कराया है. संभल का दंगा सरकार द्वारा प्रायोजित है, कांग्रेस हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको साथ लेकर चलने का काम करती है. बीजेपी ने समाज को बांटने का काम किया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार राय अपने कुशीनगर दौरे पर पहले भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर मत्था टेका और विधिवत पूजा अर्चन करते हुए भगवान बुद्ध को चीवर चढ़ाया. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाकुंभ व्यवस्था सहित संभल दंगे को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
कांग्रेस नेता ने महाकुंभ के इंतजामों पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि संगम का पानी आचमन लायक था. संगम का पानी लोगों के स्नान की वजह से गंदा नहीं हुआ. यह कारखानों का गंदा पानी बहने के कारण गंदा हुआ है. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 18 नालों का पानी गंगा में गिरता है. बीजेपी सफाई पर पहले ध्यान दी होती तो यह स्थिति नहीं होती. अगर सरकार पहले से चेती होती तो मल जल नहीं होता. यह सरकार की नाकामी की वजह से हुआ था, सरकार केवल दिखावे पर भरोसा करती है.
कुशीनगर के हाटा स्थित मदनी मस्जिद के पक्षकार की मृत्यु के बाद उसके घर शोक व्यक्त करने भी अजय राय पहुंचे थे. अजय राय ने कहा कि सरकार ने लोगों को प्रताड़ित करने के लिए मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चलाया है. हम मुस्लिम पक्ष से मिल चुके हैं, उनके मुताबिक उन लोगों की अपनी जमीन है उस पर मस्जिद बनाया है. यह सरकार लोगों को प्रताड़ित और अपमानित कर रही है. तुष्टिकरण की राजनीति तो भाजपा और सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं.
योगी सरकार ने बेरोजगारों के लिए खोला पिटारा, इस शहर में 350 बीघे जमीन पर काम शुरू
Source: IOCL






















