CM Yogi Education: कितने पढ़े लिखे हैं यूपी के सीएम CM योगी आदित्यनाथ, जानें- उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
UP CM Yogi Adityanath Qualification: योगी आदित्यनाथ की पढ़ाई की बात करें तो उनकी स्कूली शिक्षा 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय विद्यालय से हुई. उन्होंने 1987 में यहां से दसवीं की परीक्षा पास की.

UP CM Yogi Adirtyanath Education: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने बयानों और कामों की वजह चर्चा में बने रहते हैं. योगी आदित्यनाथ को यूपी का कमान संभाले हुए लगभग साढ़े 6 साल हो चुके हैं. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में जीत के बाद बीजेपी (BJP) आलाकमान ने सीएम पद के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लगाया था. इसके बाद उन्होंने पांच सालों को कार्यकाल पूरा किया. फिर 2022 के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के चहरे पर ही बीजेपी ने चुनाव लड़ा और जीत भी मिली. अब दूसरे कार्यकाल के भी लगभग डेढ़ साल हो चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ का जन्म 05 जून 1972 को उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में हुआ था. उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे औ मां सावित्री देवी हाउस वाइफ. अपनी माता-पिता के सात बच्चों में तीन बड़ी बहनों और एक बड़े भाई के बाद वे पांचवें थे. योगी आदित्यनाथ के बाद दो और छोटे भाई हैं. योगी आदित्यनाथ ने 26 साल की उम्र में पहली बार 1998 में लोकसभा का चुनाव जीता था. वह सबसे कम उम्र में सांसद बनने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. वे 1998 से 2017 तक बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे. इस तरह लगातार 5 बार गोरखपुर से सांसद बने. आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. इसके अलावा हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं.
कितने पढ़े हैं सीएम योगी?
वहीं योगी आदित्यनाथ की पढ़ाई की बात करें तो उनकी स्कूली शिक्षा 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल से हुई. उन्होंने 1987 में यहां से दसवीं की परीक्षा पास की. 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज से उन्होंने इंटर किया. 1992 में श्रीनगर के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से गणित में बीएससी किया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव ने संसद में राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' का किया बचाव, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना
Source: IOCL






















