संजय निषाद ने फिर किया बीजेपी के विभीषणों का जिक्र, कहा- 'ये भाजपा की नाव में छेद कर डुबो रहे हैं'
Sanjay Nishad News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भाजपा में मौजूद कुछ लोगों को विभीषण बताते हुए कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को 43 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.

Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद इन दिों संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. इस दौरान वो एक बार फिर से बीजेपी के विभीषणों पर भड़के, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन ये जरूर कहा कि बीजेपी को अपनी पार्टी के विभीषणओं को बाहर निकालना होगा इन लोगों ने पहले कांग्रेस, सपा और बसपा को डुबोया और अब भाजपा को डुबोने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने महाकुंभ भगदड़ मामले में भी विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब दिया है.
संजय निषाद ने भाजपा में मौजूद कुछ लोगों को विभीषण बताते हुए कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को 43 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री की सीट पर ढाई लाख वोट कम हुआ तो बीजेपी में जो विभीषण हैं उनकी वजह से नुकसान हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे नेताओं की वजह से पहले कांग्रेस डूबी, जिनकी वजह से सपा-बसपा डूबी है अब वहीं भाजपा में आकर पार्टी की नाव को छेद कर डुबा रहे हैं.
बीजेपी में विभीषण कर रहे पार्टी को बर्बाद
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बीजेपी को चाहिए कि ऐसे विभीषणों को बाहर करे और फिर नैया पार करे क्योंकि हम लोग निषाद हैं कभी नाव डूबने नहीं देते. लेकिन छेदा करने वाला नहीं मानेगा तो उठाकर फेंक दिया जाएगा और नाव पार किया जाएगा और 2027 में फिर से हमारी सरकार बनेगी. वहीं जब उनसे महाकुंभ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें मामले में न्यायिक आयोग की जांच चल रही है. जब तक रिपोर्ट न आ जाए, तब तक सभी धैर्य रखना चाहिए.
महाकुंभ में मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. इस पर संजय निषाद ने कहा कि अगर विपक्ष के पास कोई आंकड़ा हो तो बताएं. कांग्रेस या सपा उनके हर गांव में कार्यकर्ता हैं. तो वो रिपोर्ट लगा दें कि किस गांव से कितने लोग गायब है. अगर वो कह रहे हैं कि इतने हजार मर गए तो किस आधार पर कह रहे हैं. इस मामले में न्यायिक आयोग जांच कर रहा है सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.
यूपी में शराब के शौकीनों के लिए Bad News, इतनी महंगी हो गई देशी दारू
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























