UP Exit Polls Live: यूपी में वोटिंग खत्म, आने लगे एग्जिट पोल के आंकड़े, जानिए कौन है आगे?
UP Bypolls 2024 Exit Polls Live Updates: उत्तर प्रदेश में सभी 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बार कांग्रेस को छोड़कर हर दल ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

Background
UP Bypolls 2024 Exit Polls Live : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर आज बुधवार (20 नवंबर) को सुबह करीब 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के दौरान कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बार राज्य के तमाम दलों के उपचुनाव लड़ने की वजह से कांटे की टक्कर होने की संभावना है.
राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इन सीटों पर सबसे कम प्रत्याशी
सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं अगर सबसे कम उम्मीदवारों की बात करें तो पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यूपी में जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से आठ सीटें ऐसी हैं जहां विधायकों ने इस्तीफा दिया है.
इन विधायकों ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है. उन्होंने अदालत ने एक आपराधिक मामले में दोषी करार दिया था और सात सालों की जेल की सजा सुनाई थी.
किसने जीती थी कौन सी सीट
अगर 2022 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. वहीं फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि मीरापुर विधानसभा सीट पर जयंत चौधरी की पार्टी आरएलजी ने जीत दर्ज की थी.
इस बार राज्य में कांग्रेस के अलावा तमाम दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अकसर उपचुनाव नहीं लड़ने वाली बीएसपी ने सभी 9 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.
JVC नवभारत के एग्जिट पोल में BJP को 6 सीट मिलने का अनुमान
JVC नवभारत के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 6 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि समाजवादी पार्टी गठबंधन को 3 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.
अंबेडकरनगर: वोटिंग खत्म होने के बाद EVM को सील किया जा रहा
#WATCH अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद EVM को सील किया जा रहा है। pic.twitter.com/vIrqtSgmKB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























