उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राहुल और अखिलेश की हुई मुलाकात, सामने आया वीडियो
UP में कांग्रेस और सपा के बीच सीटों पर बात फंसी हुई है. अब राहुल गांधी और अखिलेश यादव की एक संक्षिप्त मुलाकात हुई है जिसका वीडियो सामने आया है.
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का ऐलान होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच संक्षिप्त वार्ता हुई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉंफ्रेंस की सरकार की शपथ ग्रहण के दौरान अखिलेश और राहुल दोनों श्रीनगर पहुंचे थे. यहां दोनों के बीच एक संक्षिप्त मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हालचाल लिया. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'यह (यहां सरकार बनाना) महत्वपूर्ण था और अधिकार प्राप्त करना उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है.'
कन्नौज सांसद ने मंगलवार रात को ही अब्दुल्ला परिवार के साथ तस्वीरे शेयर कर इंडिया अलायंस की एकता की बात कही थी. अखिलेश ने लिखा था-'एकता ही ‘इंडिया’ है!'
#WATCH | J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi and party leader Priyanka Gandhi Vadra arrived at Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar to attend the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
(Earlier… pic.twitter.com/gE9BILQnED
बता दें कांग्रेस यूपी में सपा से पांच सीटों की डिमांड कर रही है. हालांकि सपा ने मिल्कीपुर समेत कुल 6 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. चूंकि निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर के अलावा बाकी 9 सीटों पर चुनाव का ऐलान किया है ऐसे में अब कांग्रेस और सपा के बीच कितनी सीटों पर बात बनती है, यह देखना दिलचस्प होगा.