UP Breaking News Highlights: दिल्ली पंहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव बोले- रामचरितमानस से किसी को नहीं शिकायत
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आध्यात्मिक नेता ओशो के एक अनुयायी ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबित, लखनऊ के रहने वाले 45 वर्षीय स्वामी ध्यान योगी का शव चंपावत शहर से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास से बरामद किया गया. वह गुफा के पास एक आश्रम बना रहे थे. चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और 28 जनवरी का एक अहस्ताक्षरित सुसाइड नोट बरामद किया गया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वह अवसाद से ग्रस्त थे और उन्होंने खुद को गोली मार ली.
गाजियाबाद कमिश्नरेट (आयुक्तालय) की पुलिस ने 22 नाबालिगों द्वारा चलाये जा रहे दोपहिया वाहनों को जब्त किया है और उनके अभिभावकों के खिलाफ शुक्रवार और शनिवार को विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त रामानंद कुशवाह ने बताया कि मोटर वाहन (एमवी एक्ट) अधिनियम की धारा 336 के तहत नाबालिग बच्चों के अभिभावकों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी, जिससे इन हादसों में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाया जा सके.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच फरवरी, दिन रविवार को आगरा के रामलीला मैदान में मेट्रो रेल सुरंग के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो के उपमहाप्रबंधक जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर खेरिया हवाई अड्डा पहुंचेंगे. मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सायं 4.45 बजे खेरिया हवाई अड्डे से गतंव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
बागपत जिले के छपरौली थानाक्षेत्र में शनिवार को एक बेटे द्वारा अपनी मां की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि तुगाना गांव में महक देवी (60) की शनिवार शाम उसके बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि राहुल (26) को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, वह मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि आज शाम चार बजे महक देवी का अपने छोटे बेटे राहुल से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और राहुल ने चाकू मारकर अपनी मां की हत्या कर दी.
रामायण के कई खंड हैं, कई लेखकों ने इसे लिखा- पल्लवी पटेल
उत्तर प्रदेश के गोंडा पहुंच सपा विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि रामायण के कई खंड हैं, कई लेखकों ने इसे लिखा है. तुलसीदास ने सभी रामायण के अंश लेकर अपने विचार को जोड़ते हुए रामचरितमानस लिखी है. वे एक अनुवादक हैं.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली में शिकायत
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाने में शिकायत दी गयी है. महादेव सेना के अध्यक्ष पंकज नंदा ने शिकायत देते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस का अपमान किया है. वहीं शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुटी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























