UP Breaking News Highlights: सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव को दी बड़ी जिम्मेदारी
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ बैठक में कहा कि सभी जनपदों के लिए प्रभारी मंत्री नामित किए जा रहे हैं और यह मंत्री अगले एक वर्ष तक संबंधित जनपद के प्रभारी होंगे. उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री अपने जनपद की स्थिति से पूरी तरह अवगत रहें और नियमित अंतराल पर जनपद का दौरा करें. एक सरकारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को यहां उनके सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पिछले वर्ष 10 जून को प्रयागराज में हुई हिंसा के कथित मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप की जमानत याचिका शनिवार को मंजूर कर ली. पिछले वर्ष 10 जून को शुक्रवार की नमाज के बाद प्रयागराज के अटाला इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. जावेद पंप की जमानत की अर्जी स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति समीर जैन ने कहा, ‘‘यद्यपि ऐसा लगता है कि याचिकाकर्ता की सक्रियता की वजह से उसके समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए और इसके बाद भीड़ ने हिंसा की, लेकिन इस तथ्य पर विचार करते हुए कि याचिकाकर्ता इस तरह की हिंसा के लिए कारक प्रतीत नहीं होता, मेरे विचार से वह जमानत पर रिहा होने का पात्र है.’’
एटीएस अदालत के विशेष न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमले के मामले में अहमद मुर्तजा अब्बासी को शनिवार को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा की अवधि की सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख तय की है. इस संबंध में विनय कुमार मिश्रा ने चार अप्रैल 2022 को गोरखनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
गाजियाबाद पुलिस ने 25 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव को डिडौली गांव के पास गंग नहर में फेंकने के आरोप में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. इस संबंध में मृतक कृष्ण कुमार के पिता मुनेश कुमार ने उसके लापता होने के दो दिन बाद 24 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मुरादनगर पुलिस के थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया, ‘‘आरोपी युवकों की पहचान डिडौली गांव के मोनू, सुमित और पुनीत के रूप में हुई है और उनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है. उन्हें शनिवार दोपहर सौंडा गांव नहर पुल से गिरफ्तार किया गया.’’
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक किशोरी को अगवा कर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना फेस-3 की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पिछले साल 21 जुलाई को थाना फेस-3 क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को फरजान नामक युवक बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया था. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने पहले किशोरी को बरामद किया था और शनिवार को फरजान को गिरफ्तार कर लिया है.
झांसी में शराब पकड़ने गए दरोगा को खदेड़ा
झांसी के थाना चिरगांव कस्बा में शराब पकड़ने गए दरोगा राजीव कांत के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे खदेड़ा है. शिक्षक एमएलसी के मतदान के मद्देनजर शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री हो रही थी.
कल महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे CM योगी आदित्यनाथ
UP के सीएम योगी आदित्यनाथ कल सोमवार (30 जनवरी) को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित अखिल भारतीय गोर एवं बंजारा समुदाय कुंब में शिरकत करेंगे. इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी उपस्थित रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























