UP Breaking News Live: दिल्ली दौरे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में होंगे शामिल
UP Breaking News Live: भड़काऊ भाषण मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) पर गुरुवार को फैसला आएगा.

Background
UP Breaking News Live: भड़काऊ भाषण मामले में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर गुरुवार को फैसला आएगा. अदालत में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने और वकीलों की बहस हो जाने के बाद 27 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी. इसके लिए रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने तारीख मुकर्रर कर दी है. यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. जब कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलकर विधानसभा में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुबह गाजीपुर कूड़े का पहाड़ देखने जाऊंगा. केजरीवाल ने ट्विट किया कि “इनके एक नेता से मैंने पूछा - 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये - 1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये 2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया कल सुबह इनका गाजीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा.
आतंकियों के हाथों मारे गए कश्मीरी पंडित पूर्ण कृष्ण भट्ट के परिवार से मिलने एलजी मनोज सिन्हा उनके घर जायेंगे. 15 अक्टूबर को कश्मीर घाटी के शोपियां में आतंकियों के हाथों मारे गए कश्मीरी पंडित पूर्ण कृष्ण भट्ट के परिवार से मिलने आज प्रदेश के एलजी मनोज सिन्हा जा सकते हैं. मनोज सिन्हा पूर्ण कृष्ण भट्ट के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से भी बात करेंगे.
CM योगी आदित्यनाथ गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर हरियाणा जा रहे हैं. मुख्यमंत्री फरीदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सभी प्रदेश के गृह मंत्रियों के साथ बैठक में शामिल होगें. देश भर में कानून व्यवस्था के 'योगी मॉडल' की चर्चा के बीच CM योगी बैठक में शामिल होंगे.
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर का समय गुरुवार से बदल जाएगा. मंदिर के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया,"अब राजभोग सेवा के लिए मंदिर के कपाट अपराह्न 1.00 बजे बंद हो जाएंगे. सुबह की पाली में, मंदिर सुबह 08.45 बजे खुलेगा और अपराह्न 1.00 बजे तक भगवान की भोग सेवा (दोपहर के भोजन) के लिए एक संक्षिप्त विराम के साथ खुला रहेगा. दोपहर के सत्र में, मंदिर भगवान के भोग के लिए एक संक्षिप्त अंतराल के बाद शाम 4.30 से 8.30 बजे तक खुलेगा."
पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए एक समान होगी मैच फीस
BCCI ने अनुबंधित भारतीय महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की. पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए मैच फीस एक समान होगी.
कालिंदी कुंज के यमुना नदी में दिखा जहरीला झाग
दिल्ली: कालिंदी कुंज के यमुना नदी में जहरीले झाग दिखे. एक स्थानीय महिला ने बताया, "कल से छठ का त्योहार शुरू हो जाएगा तो हम चाहते हैं कि यहां पर साफ-सफाई हो जाए. हर साल यहां पर सफाई नहीं होती है, यहां पर नहाने से खुजली होती है लेकिन हमारी मजबूरी है तो सरकार को कुछ करना चाहिए."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























