UP News Highlights: ताजमहल में नमाज अदा करने वाले चारों छात्रों को मिली जमानत, ताजगंज में दर्ज हुआ था मुकदमा
UP News Highlights: ताजमहल में नमाज अदा करने वाले चारों छात्रों को जमानत दे दी गई है. ताजमहल में नमाज अदा करने पर थाना ताजगंज में इन पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

Background
UP News Highlights: उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Vidhan Sabha) के चौथे दिन गुरुवार को बजट पेश होगा. ये बजट योगी सरकार 2.0 का पहला बजट होगा. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) विधानसभा में गुरुवार को बजट पेश करेंगे. माना जा रहा है कि ये बजट यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. योगी सरकार का ये पहला बजट करीब 6.10 लाख करोड़ का हो सकता है.
इन केसों में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर वाराणसी जिला अदालत गुरुवार को सुनवाई करेगी. इस मामले में जिला जज ए.के. विश्वेश की कोर्ट सुनवाई करेगी. सोमवार को हुई सुनवाई में वाराणसी जिला कोर्ट ने ऑर्डर 7 रूल 11 पर पहले सुनवाई करने का फैसला किया. यानी मुस्लिम पक्ष की जो मांग थी कि ये मामला कोर्ट में चलने लायक नहीं है, उसपर कोर्ट सुनवाई कर फैसला लेगा.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मौजूद शाही ईदगाह को हटाकर जमीन श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास को सौंपने की मांग वाली याचिका पर गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मामले पर सुनवाई होगी. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट की वकील रंजना अग्निहोत्री ने दाखिल की है. 19 मई को जिला अदालत ने मामले में आदेश के पुनरीक्षण पर विचार करते हुए सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया था.
दिल्ली के अलग-अलग अदालतों इन केसों पर होगी सुनवाई
इसके अलावा दिल्ली में आय से अधिक संपत्ति मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को राउस एवेन्यू अदालत सजा सुना सकती है. सीबीआई ने यह मामला साल 2006 में दर्ज किया था और आरोप लगाया था क्यों प्रकाश चौटाला ने हाय से 189 गुना ज्यादा पैसा कमाया था. इसी आधार पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ओमप्रकाश चौटाला को आरोपी बनाया था.
वहीं जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका पर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. शरजील ने याचिका में देश में राजद्रोह के सभी मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उसे अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया है.
सुप्रीम कोर्ट एसएफआईओ की उस याचिका पर गुरुवार सुनवाई करेगा, जिसमें सहारा समूह से संबंधित नौ कंपनियों की जांच पर रोक लगाने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है. मामला जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अवकाशकालीन पीठ के सामने सुनवाई के लिए आया था.
विनय कुमार सक्सेना लेंगे उपराज्यपाल की शपथ
दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना गुरुवार को सुबह 11 बजे राजनिवास में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस विपिन सांघी उन्हें शपथ दिलाएंगे. इसके बाद सक्सेना, जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस की शपथ दिलाएंगे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के गुरुवार को दिल्ली आएंगे. वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के साथ दोपहर 3 बजे बैठक में शामिल होंगे.
Delhi Breaking News Live: दिल्ली के छतरपुर इलाके में एलपीजी गैस लीकेज से विस्फोट, तीन लोग घायल
दिल्ली के छतरपुर इलाके में एलपीजी गैस लीकेज से हुए विस्फोट में एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हुई. हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया.
दिल्ली के छतरपुर इलाके में एलपीजी गैस लीकेज से हुए विस्फोट में एक इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल क्षतिग्रस्त हुई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया। pic.twitter.com/NXaJWSN4vF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
Jammu-Kashmir Breaking News Live: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. यह जानकारी कश्मीर पुलिस की ओर से ट्वीट कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Oh1WylZ4Gx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2022
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























