UP Breaking News Highlights: शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमने अखिलेश से कह दिया, अब चाहे जो हो साथ रहेंगे'
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

Background
UP Breaking News Highlights: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 का लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से लड़ने के संकेत दिये हैं. यादव ने सवालों के जवाब में कहा, ‘‘क्यों, क्या करेंगे खाली बैठकर? हमारा तो काम ही है चुनाव लड़ना. जहां हम पहला चुनाव लड़े थे, वहां फिर से चुनाव लड़ेंगे.’’
उनसे पूछा गया था कि कन्नौज से पहले सांसद रहीं डिम्पल यादव अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव लड़ रही हैं, ऐसे में क्या 2024 में वह खुद कन्नौज से लड़ेंगे. सपा अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र के तिलक समारोह में शिरकत करने आये थे.
यादव ने यह भी कहा कि कन्नौज उनकी कर्मभूमि है और कन्नौज के लोगों ने उन्हें तीन बार सांसद के रूप में चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां की जनता ने मुझे हमेशा स्नेह और प्यार दिया है इसलिए मैं कन्नौज को कभी नहीं छोड़ सकता.’’ यह पूछे जाने पर कि पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से क्यों उतारा, जबकि वह पहले कन्नौज से चुनाव लड़ी थीं, सपा प्रमुख ने कहा, '2024 में फिर से चुनाव हैं.'
वहीं अखिलेश के इस संकेत पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. उसका इतना खौफ है कि अखिलेश यादव,समाजवादी पार्टी और सैफई परिवार डरा हुआ है. उन्होंने कहा जो रामपुर और आजमगढ़ में सभा करने नहीं गए थे, आज मैनपुरी में गली-गली घूम रहे हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि मैनपुरी और रामपुर में कमल खिलना तय है. रामपुर में मोहम्मद आजम खान के कैंडिडेट का हारना तय है. खतौली में राजकुमारी सैनी का जीतना तय है. उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में बीजेपी एक बड़े जीत के लक्ष्य को लेकर चल रही है, जिसके लिए निरंतर जमीनी स्तर पर काम कर रही है.
जौनपुर : चलती हुई कार बनी आग का गोला
जौनपुर : नगर के शास्त्री ब्रिज पर एक चलती हुई कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में आग लगने से उसमें सवार लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहां से गुजर रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने मिट्टी व पानी डालकर आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
अखिलेश ने सपा को बनाया समाप्त पार्टी : नंद गोपाल नंदी
समाजवादी पार्टी को समाप्त पार्टी बनाने में अखिलेश यादव का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. मुलायम सिंह यादव ने बहुत मेहनत मशक्कत से इस पार्टी को खड़ा किया था और अखिलेश यादव ने न तो मेहनत की, नहीं खून पसीना बहाया नहीं, उन्हें जब सजी सजाई चीज थाली में मिल गई. वह अपने पिता को भी कुर्सी से हटाकर स्वयंभू अध्यक्ष बन गए, चाचा को मंच से धक्का दे दिया : नंद गोपाल नंदी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























