UP Breaking News Live: बुलंदशहर में निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरी, 4 मजदूर फंसे, रेस्क्यू जारी
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Background
UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि जातीय जनगणना होने के बाद ही सबका साथ, सबका विकास होगा, भाईचारा आएगा, भेदभाव खत्म होगा तथा लोकतंत्र मजबूत होगा. अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया, “रामराज्य की महान अवधारणा का मूल ही समाजवाद है. समाजवाद, बिना भेदभाव सबको बराबर मानने व प्रेम से गले लगाने, सबको बराबर मौके व सामाजिक सुरक्षा का अभयत्व देने जैसे सिद्धांतों को सही मायनों में ज़मीन पर उतारता है.” उन्होंने यह भी कहा, “रामराज्य, जातीय जनगणना से ही सभंव होगा, जो सच्चा सामाजिक न्याय करेगी.”
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट शनिवार को खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. मंदिर समितियों के अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर खुले, जबकि यमुनोत्री मंदिर के कपाट को अपराह्न 12 बजकर 41 मिनट पर खोला गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर होने वाली आनुष्ठानिक पूजा अर्चना की.
बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी को उसके गांव के ही रहने वाले 22 वर्षीय बांके यादव ने 10 दिन पहले अगवा कर लिया था. उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर बांके यादव के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. यहां ऐशबाग ईदगाह समेत प्रदेश भर में मस्जिदों और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
गोरखपुर में 24 घंटे में मिले 14 कोरोना पाजिटिव केस
गोरखपुर में पिछले 24 घंटे में 14 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं. शहरी क्षेत्र में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में 10 पाजिटिव केस मिले हैं. वहीं इस समय गोरखपुर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 112 हो गई है.
कन्नौज की 4 नगर पंचायत के प्रत्याशियों का बीजेपी ने किया एलान
कन्नौज की 5 नगर पंचायत में 4 नगर पंचायत के बीजेपी ने प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं. बीजेपी ने सौरिख नगर पंचायत से संजय चतुर्वेदी, तालग्राम नगर पंचायत से अरुण शाक्य, तिर्वा नगर पंचायत से मिताली गुप्ता औप सिकन्दरपुर नगर पंचायत से उर्वशी दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं समधन नगर पंचायत से बीजेपी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.
Source: IOCL























