UP Breaking News Live: झारखंड और असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का लखनऊ में निधन
UP Breaking News Live: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपडेट किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.

Background
UP Breaking News Live Updates: लखनऊ में मुख्तार अंसारी के करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी में सूत्रों के अनुसार ईडी ने 100 से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक से जुड़े दस्तावेज व अन्य प्रपत्र बरामद किए हैं. बेनामी संपत्तियों को अलग-अलग नामों से गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक खरीदा गया है. ईडी अब मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस देकर उन्हें पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी कर रही है. उनसे बेनामी संपत्तियों, बैंक खातों में हुए लेनदेन को लेकर सवाल-जवाब हो सकते हैं. वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर CBI की FIR से जुड़ा मामले में सीबीआई की टीम ने लखनऊ में भी छापेमारी की. विभूतिखंड के ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट में मनोज राय के घर पर छापेमारी हुई. मनोज राय के घर से कई अहम दस्तावेज लेकर फ्लैट से सीबीआई निकली. मनोज दिल्ली में शराब कारोबार करने वाली कंपनी के पूर्व कर्मी है.मनोज राय मेसर्स परनाड रिचर्ड का पूर्व कर्मचारी है. सीबीआई ने मनोज राय को भी FIR में नामजद किया है.
लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब सवा एक बजे भूकंप का लखनऊ और आसपास के जिलों में असर महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 थी. जबकि भूकंप का एपीसेंटर जमीन से 82 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. इन भूकंप का केंद्र भी लखनऊ ही था. लखनऊ में देर रात आए 5.2 के भूकंप का केंद्र राजधानी से 139 किमी दूर उत्तर-पूर्व के ओर बताया जा रहा है. इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है. एनसीएस के अनुसार लखनऊ के आसपास लखीमपुर खीरी के अलावा कई जिलों में महसूस किया गया है. मुरादाबाद में भी लोगों ने भूकंप का एक हल्का झटका महसूस किया है.
बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को घाघरा नदी में नहाने गईं पांच किशोरियां डूबने लगीं, जिनमें दो किशोरियों को आसपास के लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन किशोरियों का देर शाम तक सुराग नहीं लगा. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कमलेश सिंह ने बताया कि शाम करीब चार बजे कैसरगंज थाना अंतर्गत गांव गोड़हिया नंबर-तीन स्थित घाघरा नदी के चन्द्र देव पुरवा घाट पर पांच सहेलियां नहाने गई थीं. उन्होंने बताया कि नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में सभी डूबने लगीं. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दो लड़कियों को बचा लिया, लेकिन शोभावती (17), काजल (16) व संगीता (15) गहरे पानी में डूब गयीं. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन व स्थानीय गोताखोर लड़कियों की तलाश में लगे हुए हैं. अंतिम सूचना मिलने तक डूबने वालीं लड़कियों का पता नहीं चल सका था.
हमीरपुर: यमुना नदी के बहाव में बहता हुआ गायब, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है विडियों
यूपी के हमीरपुर मे अज्ञात युवक का शव यमुना नदी में बहता हुआ नज़र आने के बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव का संगम तक पीछा किया, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण शव गायब हो गया. नदी के पास मौजूद लोगों ने शव का वीडियो बनाया है. जिसके बाद शव बहने का वीडियो वायरल हो रहा है.
खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा नदी का जलस्तर
वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुच गया है. कई घाट और आसपास के इलाके जलमग्न है. प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. गंगा नदी में पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























