UP News Highlights: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जो निराश थे वो चले गए आप तो लड़ने वाले हैं
UP News Highlights: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 'नवसंकल्प' कार्यशाला में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये मायूस होने का समय नहीं है. जिन्हें निराश होना था वे चले गए.

Background
Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha Lay Foundation Stone Live Updates : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंदिर निर्माण के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा होने के बाद बुधवार से दूसरे चरण के तहत गर्भ गृह के निर्माण का काम शुरू होगा. इस मौके पर गर्भ गृह का पहला पत्थर स्थापित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय समेत क़रीब 250 साधु संत, राजनैतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है. उत्तराखंड में सोमवार को मनप्रीत सिंह को हिरासत मे लिया गया था, मनप्रीत सिंह का वारदात में इस्तेमाल कार से कनेक्शन हो सकता है. पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिली.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट से इस पर जल्द सुनवाई की मांग की गयी. याचिका में मांग की गई है कि अगर पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट लगा कर बिश्नोई की कस्टडी लेती है, तो उसकी जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में STF उत्तराखंड ने ऋषिकेश से जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें एक शख़्स वो है जिसने वारदात में इस्तेमाल कोरोला गाड़ी किसी से उधार ली थी. इसी शख़्स ने यह गाड़ी आगे हमलावरों को पहुंचाई होगी.
दिल्ली की अदालत ने धन शोधन के मामले में सत्येंद्र जैन को नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेजा है. धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए यहां एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित ‘नव संकल्प शिविर’ में पारित घोषणा पत्र और निर्णयों के क्रियान्वयन के लिये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय कार्यशाला एक और दो जून को जयपुर में आयोजित की जायेगी. इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य से एआईसीसी के पदाधिकारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंत्रीमण्डल के सदस्य, विधायक, विधायक प्रत्याशी, वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्ष और कई अन्य स्थानिय नेता भी शामिल होंगे.
हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अपने विधायकों के क्रॉस-वोटिंग का डर सता रहा है. हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के मैदान में आने से मतदान तय है. ताजा हालात और हरियाणा के पुराने अनुभव के मद्देनजर कांग्रेस अपने विधायकों को इकट्ठा करने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के विधायकों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी. बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक जून को होने वाली बैठक के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजने के लिए संदेश भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बैठक अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में होगी.
सर्वोच्च न्यायालय के 24 मई के आदेश के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लाभ के पद का मामला और झारखंड की खान सचिव रहीं निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की शेल कंपनियों का मामला एक बार फिर झारखंड उच्च न्यायाल के पास आ गया है. उच्च न्यायालय इसकी सुनवाई एक जून से प्रारंभ करेगा.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को आजम खान से मुलाकात करेंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. दोनों आजम खान से सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ में होगीं. वे पार्टी मुख्यालय में 2 बजे प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगी. 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रियंका का पहला लखनऊ दौरा होगा.
भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 3 मंजिला मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गए. मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं. इसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा, "किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था उसी दौरान एक मज़दूर के दबने की खबर मिली, जिसके बाद थोड़ी देर पहले उन्हें निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है."
मध्य प्रदेश: भोपाल के शाहपुरा में एक 3 मंजिला मकान गिरने के दौरान हादसा हुआ ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा, "किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था उसी दौरान एक मज़दूर के दबने की खबर मिली, जिसके बाद थोड़ी देर पहले उन्हें निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है।" pic.twitter.com/5e6kUVXTuR
कल से यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए शुरू हो रहा नामांकन
यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर होना चुनाव है. समाजवादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. सूत्रों की मानें तो 13 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है.
Source: IOCL























