यूपी बोर्ड परीक्षा: सातवें दिन पकड़े गए कई मुन्ना भाई, 1.43 लाख स्टूडेंट्स ने छोड़ा पेपर
24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 16 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. गुरुवार को परीक्षा में 06 मुन्ना भाइयों और चार अन्य समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सातवें दिन भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का गुरुवार को सातवां दिन था. गुरुवार को पहली पाली में हाई स्कूल की खुदरा व्यापार और इंटरमीडिएट की संगीत गायन, संगीत वादन और नृत्य कला की परीक्षा थी. वहीं दूसरी पाली में हाईस्कूल की मोबाइल रिपेयर और इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र की परीक्षाएं थी.
दोनों पालियों में होने वाली परीक्षाओं के लिए 18 लाख 48 हजार 835 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. इनमें से 1 लाख 43 हजार 608 स्टूडेंट अनुपस्थित रहे. गुरुवार की परीक्षा में दोनों पालियों में 17 लाख 05 हजार 227 स्टूडेंट ही शामिल हुए. जबकि आज हुई परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. कहीं से किसी गड़बड़ी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
हाईस्कूल की परीक्षा में गुरुवार को कोई परीक्षार्थी नकल करते नहीं पकड़ा गया है. जबकि इंटरमीडिएट में नकल करते हुए एक परीक्षार्थी पकड़ा गया है. 24 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा में अब तक कुल 16 स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़े गए हैं. आज की परीक्षा में 06 मुन्ना भाइयों और चार अन्य समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
अपर्णा यादव बोलीं- 'सीएम योगी के नाम से डरते हैं आतंकी, राम मंदिर को छू भी नहीं पाएंगे..'
STF ने पकड़े 4 मुन्ना भाई
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब तक कुल 51 एफआईआर दर्ज कराई गई है. गुरुवार को सातवें दिन आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ द्वारा चार मुन्ना भाई पकड़े गए, जबकि गाजीपुर और औरैया में एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए. वहीं प्रयागराज जिले के एक परीक्षा केंद्र पर नकल करने के प्रयास में चार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी दी है. बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान कड़ी निगरानी की जा रही है. स्टूडेंट्स की सेंटर पर एंट्री से पहले उनकी अच्छे से जांच की जा रही है.
Source: IOCL























