UP Board: मुरादाबाद में अंग्रेजी हाईस्कूल की परीक्षा में 2 सॉल्वर गिरफ्तार, सिग्नेचर मिलान से हुआ खुलासा
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना क्षेत्र स्तिथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूपी बोर्ड की अंग्रेजी की हाईस्कूल की परीक्षा में 2 सॉल्वर पकड़े गए हैं. सिग्नेचर मिलान न होने पर दोनों आरोपी पकड़े गए.

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षा सेंटर में चल रही यूपी बोर्ड की अंग्रेजी की हाईस्कूल की परीक्षा में 2 सॉल्वर पकड़े गए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी में समीर राजपूत नाम का युवक कौशल नाम के छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था तो वहीं विकु पाल नाम का युवक प्रदीप की जगह परीक्षा दे रहा था.
पकड़े गए आरोपी विकु पाल स्वयं इसी कॉलेज मे 12वीं की परीक्षा दे रहा था. पकड़ा गया दूसरा आरोपी समीर राजपुत का फोटो परीक्षा पहचान पत्र पर ही ऊपर से लगा आया था. ये परीक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज मे खूपचंद्र इंटर कॉलेज के स्कूल से सेंटर आया था. दोनों आरोपियों के साथ खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूल प्रबंधन की टीम ने पुलिस को सूचना देकर दोनों सॉल्वर को गिरफ्तार किया है.
सिग्नेचर मिलान से पकड़े गए सॉल्वर
मुरादाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में चल रही थी, यहां 2 लोग दूसरे के स्थान पर पेपर दे रहे थे. दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है. इसमें एक समीर राजपूत है जो परीक्षार्थी है, उसके स्थान पर यह परीक्षा दे रहा था और जो दूसरा भीकू पाल नाम का व्यक्ति है. इसमें सिग्नेचर का मिलान करने पर दोनों पकड़े गए.
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर नकेल कसने के लिए सरकार पूरी तरह से सतर्क है. परीक्षा के दौरान नकल करने और कराने वाले के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है. मामले में पकड़े गए 2 सॉल्वर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही खूपचंद्र इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी मुकदमा दर्ज हुआ.
यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आकर भी ये काम नहीं कर पाएंगे अब्बास अंसारी, लेनी पड़ेगी परमिशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















