UP बीजेपी को मिला नया अध्यक्ष, पंकज चौधरी के लिए क्या कुछ बोले CM योगी?
BJP UP State President: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में पंकज चौधरी को पार्टी का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया है.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. पार्टी आलाकमान की ओर से रविवार (14 दिसंबर) को केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी को सूबे की कमान सौंपी गई है. पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया आई है. सीएम योगी ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत किया है.
सीएम योगी ने कहा कि पंकज चौधरी का स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं. नए दायित्व का कार्य हम सबके सामने चुनौती के तौर पर है. इस दौरान सीएम ने कहा कि अब तक भूपेन्द्र चौधरी हर एक प्रोग्राम को पिछले साढ़े 3 साल से गति प्रदान कर रहे थे.
कार्यक्रम में क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?
सीएम ने कहा कि एक अनुभवी कार्यकर्ता को उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिलने के साथ ही राज्य में अब नई गति के साथ सरकार और संगठन मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप आगे बढ़ने के संकल्प के साथ आगे बढ़ पाएगा.
राम मंदिर का किया जिक्र
उन्होंने आगे कहा कि हमने प्रदेश में और भी तीर्थ स्थल तैयार किए और कॉरिडोर बनाए. 2017 के पहले बीजेपी का कोई कार्यकर्ता कहता था कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तो लोग उसका मजाक उड़ाते थे और आज मंदिर बन गया. प्रधानमंत्री ने 500 वर्षों के बाद भगवान राम को उनके भव्य मंदिर में विराजमान कराया और प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले बिजली नहीं दी जाती थी यूपी में क्योंकि उनको अंधेरा पसंद था क्योंकि लूट और डकैती अंधेरे में ही होती थी. हमारी सरकार बनते ही हमने 24 घंटे लाइट मांगी पीयूष गोयल से और उस समय जो पीयूष गोयल ने बिजली दी वही रोस्टर आज भी लागू है.
वोटर लिस्ट को लेकर क्या बोले सीएम योगी?
इस दौरान सीएम ने कहा कि ये अवसर है वोटर लिस्ट में से फिर नाम हटाने का. इस प्रक्रिया के तहत आपकी तीन चौथाई मेहनत कम हो जाएगी. चुनाव में फिर चुनाव के समय केवल आधी ही मेहनत करनी पड़ेगी. आपको अपना बूथ संभालने की जिम्मेदारी है. लेकिन मैं आपसे कहूंगा कि SIR का काम पूरी जिम्मेदारी से कीजिए और आप लोग जब अपना SIR का कार्य पूरा कर लेंगे तो आपको प्रेरणा स्थल का दर्शन और अयोध्या में भगवान राम लला का दर्शन कराया जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर बोले सीएम योगी
25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी है जिसमें हर जिले में कार्यक्रम होंगे. लखनऊ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रेरणा स्थल पर बनाया गया है डिजिटल म्यूजियम जिसमे 65-65 फीट ऊंची अटल की, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दिन दयाल उपाध्याय की मूर्ति लगी है जिसका उद्घाटन होगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
यूपी में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया. इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि पंकज चौधरी को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. इसके साथ ही पंकज चौधरी को निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया है. इस दौरान पंकज चौधरी ने पदभार संभालते ही सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
Source: IOCL























