बस्ती में सरेआम गुंडागर्दी, बीच सड़क शिक्षक की पिटाई, वीडियो वायरल
Basti News: यूपी के बस्ती में बीच सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी की वारदात सामने आयी है जहां दो बदमाशों ने एक शिक्षक की पिटाई कर दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Basti News: शहर में एक शिक्षक पर हुए बर्बर तरीके से कुछ गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और मुख्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. इस नृशंस घटना ने पूरे बस्ती में शिक्षक समाज और आम नागरिकों के बीच भारी रोष और चिंता पैदा कर दी थी. पुलिस की इस सफलता से न्याय की उम्मीद जगी है.
यह सनसनीखेज घटना बस्ती के मूड़घाट क्षेत्र में हुई, जिसने पूरे शहर को हिला दिया. हमलावरों ने एक शिक्षक को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल से शिक्षक को जानबूझकर टक्कर मारी. मामूली टक्कर से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते एक भयानक हमले में बदल गया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने टक्कर के बाद शिक्षक से गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर फोन करके अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया.
शिक्षक को बेरहमी से पीटा
इसके बाद जो हुआ वह बेहद खौफनाक था. एक-एक करके अन्य हमलावर भी मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने निहत्थे शिक्षक पर ईंट और डंडों से बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया. शिक्षक को तब तक पीटा गया जब तक कि वे अचेत होकर जमीन पर गिर नहीं गए. हमले के बाद शिक्षक की हालत इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां वे जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. यह हमला सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी शिक्षक और उनके परिवार के लिए एक बड़ा आघात है.
इस जानलेवा हमले कई पर मुकदमा दर्ज हु था जिसमें एक तत्काल अरेस्ट हो चुका है जब कि बाकी बचे दो नामजद हमलावर पुष्पांग उपाध्याय और अभिषेक मिश्रा को पुलिस ने बड़ेवन सर्विस लेन से गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता कड़ी मशक्कत और लगातार तलाशी अभियान के बाद मिली है. यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी आदित्य मिश्रा को भी गिरफ्तार किया जा चुका था.
पीड़ित के बेटे ने पुलिस को बताया
शिक्षक के बेटे ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि हमलावर उनके पिता को मरा समझकर मौके से फरार हो गए थे और जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे गए. इस बयान से हमले की भयावहता और हमलावरों की क्रूर मंशा का पता चलता है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हमले के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले का कोई पुराना विवाद या रंजिश से संबंध है.
कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा.डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की गई है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुष्पांग उपाध्याय के खिलाफ पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं. वहीं, अभिषेक मिश्रा का पुलिस रिकॉर्ड भी संदिग्ध पाया गया है और उसका नाम भी कई आपराधिक गतिविधियों में सामने आया है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस का मानना है कि इन हमलावरों की नीयत सिर्फ शिक्षक को सबक सिखाना या मामूली पिटाई करना नहीं थी, बल्कि उनकी मंशा शिक्षक की हत्या करना था. जिस बेरहमी से उन्होंने हमला किया, उससे यह स्पष्ट होता है कि वे शिक्षक की जान लेने पर उतारू थे. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इन हमलावरों का कोई आपराधिक गिरोह से संबंध है. बस्ती पुलिस ने इस जघन्य घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की. यह गिरफ्तारियां एक विशेष टीम की सतर्कता, सूझबूझ और अथक प्रयासों का नतीजा हैं, जिसने दिन-रात एक करके आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा.
बस्ती पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया है कि वे फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे और इस मामले में शामिल हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे. इस घटना के बाद से बस्ती पुलिस प्रशासन ने शहर में अपराध पर लगाम कसने और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अपनी मुस्तैदी और बढ़ा दी है. पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















