हानिया आमिर के विरोध में उतरे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी, बताई ये वजह
Bareily News: दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म 'सरदार जी 3' पाकिस्तानी हिरोइन हानिया आमिर की वजह से विवादों में आ गई है. फिल्म का अब जगह-जगह विरोध करना शुरू कर दिया है.

Bareily News: पंजाबी अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपनी आगामी फिल्म सरदार जी 3 की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं. फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का देश के अलग-अलग इलाकों में विरोध होना शुरू हो गया है. दिलजीत की इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नजर आ रही हैं.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की वजह से लोगों ने दिलजीत और फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है और पाक अभिनेत्री की मौजूदगी पर अपत्ति जताई हैं.बता दें पहलागम हमले के बाद भारत की तरफ से कई पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया गया है जिसमें हानिया आमिर का नाम भी शामिल है. इसी बीच बरेली से मुस्लिम धार्मिक गुरु ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मुस्लिम धार्मिक गुरु ने बोला हमला
बरेली-ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने दिलजीत की आगामी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को लेने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह भारत की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. मौलाना ने कहा कि जिस देश की एक्ट्रेस को दिलजीत ने अपनी फिल्म में लिया है, उसी पाकिस्तान ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला करके दो दर्जन से अधिक निर्दोष नागरिकों की हत्या की थी.
ऐसे समय में दिलजीत दोसांझ का पाकिस्तानी कलाकार के साथ फिल्म बनाना बेहद आपत्तिजनक है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भारत में कोई प्रतिभाशाली अभिनेत्री नहीं थी? क्या दिलजीत को भारतीय कलाकारों की खोज करने का प्रयास नहीं करना चाहिए था? पाकिस्तान की कलाकार को चुनना कहीं न कहीं भारत विरोधी सोच को बढ़ावा देना है.
सरकार से की ये मांग
मौलाना शहाबुद्दीन ने न सिर्फ दिलजीत की मानसिकता पर सवाल उठाए, बल्कि सरकार से इस पर सख्त रुख अपनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरदार जी 3 फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए और दिलजीत दोसांझ के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
साथ ही, मौलाना ने देशवासियों से सरदार जी 3 का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि देश की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और आज भी उसकी आतंकी सोच को उजागर करने का काम कर रहा है. ऐसे में किसी भी भारतीय को पाकिस्तान के साथ सांस्कृतिक रिश्ता नहीं रखना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























