AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ FIR दर्ज, महाराजा सुहेलदेव को बताया था लुटेरा
Bahraich News: यूपी के बहराइच में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष के महाराजा सुहेलदेव को 'लुटेरा' बताने वाले बयान पर अब हिंदू रक्षा दल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

महाराजा सुहेलदेव को लेकर विवादित टिप्पणी करने के बाद एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर मुकदमा दर्ज हो गया है. मामला कोतवाली देहात थाने में दर्ज हुआ है. हिन्दू रक्षा दल के जिला महामंत्री तिलकराम मिश्रा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि शौकत अली ने अपने बयान में महाराजा सुहेलदेव को ‘लुटेरा’ बताया था, जिससे जनभावनाएं आहत हुईं.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 196(1)(b) और 353(2) में मुकदमा दर्ज किया है. एफआईआर संख्या 0374, मंगलवार (16 सितंबर 2025) को सुबह 3:30 बजे कोतवाली देहात में दर्ज की गई. शिकायतकर्ता ने अपने बयान में कहा कि शौकत अली द्वारा महाराजा सुहेलदेव और गाजी के नाम पर दिए गए बयान से समाज में वैमनस्य फैलाने की कोशिश की गई है.
लिखित एफआईआर में लगाए ये आरोप
एफआईआर के अनुसार, घटना 14 सितंबर 2025 की है. तिलकराम मिश्रा ने आरोप लगाया कि शौकत अली के बयान से न केवल महाराजा सुहेलदेव का अपमान हुआ है बल्कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भी भड़काई गई हैं. इसको लेकर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एफआईआर में शौकत अली के साथ फिरोज बागवान नाम के दूसरे व्यक्ति को भी नामजद किया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों की उम्र लगभग 18 साल बताई गई है और उनके पते भी बहराइच जिले के ही हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और बयान एवं साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
हिंदू रक्षा दल के महामंत्री ने लिखित एफआईआर बताया है कि दिनांक सोमवार (15 सितंबर) को मैंने अपने मोबाइल पर हिंदी खबर चैनल का एक समाचार देखा जिसमें महाराजा सुहेलदेव को AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा अपने भाषण में लुटेरा कहते हुए अपमानजनक टिप्पणी की गई है जिसके कारण जनता के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
इस प्रकार शौकत अली द्वारा सामाजिक सौहार्द खराब किए जाने का प्रयास किया गया शौकत अली ने एक टिप्पणी रविवार (14 सितंबर) को त्रिमुहानी रोड स्थित फिरोज बागवान के घर पर बिना कोई विधिक अनुमति प्राप्त किए आयोजित कार्यक्रम के दौरान की है जिससे स्पष्ट है कि फिरोज बागवान ने भी सामाजिक सौहार्द को खराब करने में अपनी पूरी भूमिका निभाई है. वहीं उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की मांग की है.
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष का बयान वायरल
महाराजा सुहेलदेव और गाजी के नाम पर विवादित बयान देकर आखिरकार एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष बुरी तरह फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें शौकत अली की यह टिप्पणी पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल है और लगातार आलोचना हो रही है. अब एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग और तेज हो गई है.
कई हिंदू संगठनों और कई राजनीतिक दलों द्वारा इस बयान का विरोध किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है. इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और शांति-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























