UP Assembly Session Live Updates: यूपी विधानसभा में विजन डॉक्यूमेंट पर शिवपाल सिंह यादव बोले- पहले अतीत की बात हो फिर भविष्य की चर्चा
UP Assembly Session Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में 13 से 14 अगस्त 2024 तक 24 घंटे का सत्र संचालित हो रहा है. इस दौरान विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश- पर विशेष चर्चा होगी.
LIVE

Background
UP Assembly Session Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का तीसरा दिन आज है. मानसून सत्र के तीसरे दिन विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश-2047 विजन डॉक्यूमेंट पर विशेष चर्चा होगी आज सुबह 11:00 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई. 24 घंटे तक विधानसभा की कार्यवाही नॉनस्टॉप चलेगी.
आज विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान दिन और रात मिलाकर विधानसभा 24 घंटे चलेगी . करीब 17 से 18 घंटे नॉन स्टॉप विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा होगी
विजन डॉक्यूमेंट 2047 के जरिए योगी सरकार प्रदेश के विकास को लेकर अपना विजन पेश करेगी. सरकार की ओर से विजन डॉक्यूमेंट पर विधानसभा में 28 और विधान परिषद में 18 मंत्री बोलेंगे . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन को विजन डॉक्यूमेंट 2047 के मुद्दे पर संबोधित करेंगे. लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल को सायं 6 से 9 बजे तक का समय मिला है. ,योगेन्द्र उपाध्याय, कपिल अग्रवाल, सतीश चन्द्र को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक का समय मिला है. ,अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र को रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक का समय मिला है. ,अनिल राजभर, गिरीश चन्द्र यादव, बलदेव सिंह औलख को रात्रि 3 बजे से 6 बजे तक का समय मिला है. ,जयवीर सिंह, नंद गोपाल नंदी, संदीप सिंह को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक का समय मिला है.
विजन होना चाहिए पांच साल का और आप लोग- विधानसभा में बोले शिवपाल
शिवपाल सिंह यादव ने विजन डॉक्यूमेंट पर कहा कि ये कोई विजन नहीं है. ये वोटबैंक के लिए लॉलीपाप है. पहले 2022 के घोषणा पत्र का हिसाब हो फिर भविष्य की बात हो. विजन ज्यादा से ज्यादा 5 साल का होता है. पहले अतीत का हिसाब हो.
शिवपाल सिंह यादव ने भी कसा तंज
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-
भाजपा सरकार आज विधानसभा में 2047 का काल्पनिक विज़न लेकर आ रही है.
अरे भाई, आज की भूख का हल नहीं, और कल के सपनों का सौदागर बनकर घूम रहे हैं!
भाजपा का कहना है कि :-
● 2022 तक किसान की आय दोगुनी करेंगे, मगर 2025 में किसान आधे दाम पर फसल बेच रहा है और 2047 में खुशहाली का सपना दिखा रहे हैं - ये ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं, ‘किसान क्रेडिट झांसा’ है.
● 2047 में रोजगार मिलेगा यानी भाजपा का मतलब है - आज के बेरोजगार, 22 साल बाद के बुजुर्ग बनकर जॉब जॉइन करेंगे.
● 2047 में डिजिटल हॉस्पिटल होंगे, लेकिन 2025 में स्ट्रेचर नहीं है - मरीज को पेड़ से सलाइन टांगने वाली सरकार से हाईटेक का वादा? वाह रे.. अमृतकाल.
● 2047 में अपराध खत्म होगा और 2025 में अपराधी गार्ड ऑफ ऑनर पा रहे हैं. भाजपा का ‘अमृतकाल’ असल में ‘अपराधकाल’ है.
● 2047 में स्मार्ट क्लासरूम लेकिन 2025 में बच्चे टूटी बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं. ये स्मार्ट नहीं, स्टार्ट-स्टॉप-स्टार्ट क्लासरूम है.
● भाजपा ने विकास का मतलब समझा - समाजवादी कामों पर अपना नामपट्ट चिपका दो और फोटो खिंचवा लो.
● गरीबी 2047 तक खत्म होगी - मतलब भाजपा के हिसाब से गरीब की जिंदगी का ‘लॉन्ग टर्म प्लान’ है भूखा रखना.
● भाजपा का 2047 विजन एक पॉलिसी नहीं, राजनीतिक किस्त योजना है - हर चुनाव में नया सपना, हर साल पुराना झूठ.
2047 का सपना मत बेचिए, 2025 की सच्चाई का हिसाब दीजिए.
क्योंकि जनता अब कह रही है -
“भविष्य के जुमले नहीं, आज का न्याय चाहिए.”
Source: IOCL























