UP Assembly Session 2024: विधानसभा में सपा विधायकों से मिलते दिखे मंत्री ओम प्रकाश राजभर, सामने आई तस्वीर
UP Assembly Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंत्री ओम प्रकाश राजभर की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जो अब सुर्खियों में है. वह समाजवादी पार्टी विधायकों के साथ दिखाई दिए.

UP Assembly Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद जमकर हंगामा हुआ है. हंगामा कर रहे समाजवादी पार्टी विधायक स्पीकर के पास पहुंचे गए और जमकर नारेबाजी की. बार-बार मना करने पर भी जब सपा विधायक नहीं माने तो विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई जो काफी चर्चा में है.
जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, इस दौरान तमाम विधायक और मंत्री एक-दूसरे सदस्यों से मिल रहे थे. तभी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी कुछ समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हाथ मिलाया. सपा विधायक अभय सिंह और मनोज पांडेय भी मंत्री ओम प्रकाश राजभर से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि अब ये दोनों ही विधायक बीजेपी के समर्थन में हैं.
इसके अलावा भी तमाम सदस्यों ने एक-दूसरे से शिष्टाचार मुलाकात की. लेकिन जब कार्यवाही शुरू हुई तो भारी हंगामे के कारण कुछ ही देर में इसे स्थगित करना पड़ा. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों से सदन की कार्यवाही चलने देने और चर्चा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है.
बरेली लेखपाल हत्याकांड: फिरौती के लिए किया गया था लेखपाल का कत्ल, हत्याकांड के सभी आरोपी गिरफ्तार
क्या बोले सदस्य
यूपी के मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा, "विधानसभा जनता और लोकतंत्र की सभा है और इसमें अनुपूरक बजट लाया जा रहा है. एक मंदिर था जो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकाल में 40 साल से बंद था. उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्या उनकी पार्टी सिर्फ एक खास वर्ग के लिए बनी है या सभी के लिए बनी है.”
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "राज्य में कई मुद्दे हैं और भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती. अगर सदन नहीं चलेगा तो हम ये मुद्दे कैसे उठाएंगे? विपक्ष सदन चलाने के लिए तैयार है, हम सभी मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट और धोखेबाज सरकार है.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















