UP Election Result 2022 : गोरखपुर जिले में और चटक हुआ भगवा रंग, सभी नौ सीटों पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
UP Assembly Election Result 2022 : योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बीजेपी ने गोरखपुर जिले की सभी नौ सीटों पर भगवा ध्वज फहरा दिया है. बीजेपी 2017 में चिल्लूपार सीट नहीं जीत पाई थी.

गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर तीन दशक से छाया भगवा रंग इस चुनाव में और चटक हुआ है. योगी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ते हुए सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को एक लाख तीन हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया है. उनकी यह जीत पूर्वी यूपी में मार्जिन का भी रिकार्ड भी है. इतना ही नहीं योगी की अगुवाई में बीजेपी ने जिले की सभी नौ सीटों पर भगवा ध्वज फहरा दिया है.
गोरखपुर शहर सीट पर कबसे जीत रही है बीजेपी?
गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र पर 1989 के विधानसभा चुनाव से ही भगवा रंग छाया हुआ है. उस समय से लेकर अब तक हुए चुनाव में एक बार केवल 2002 में योगी समर्थित हिन्दू महासभा के प्रत्याशी डॉक्टर राधामोहन दास अग्रवाल ने जीत हासिल की थी, तब भी जीत का रंग भगवा ही था.इस सीट से पूर्व मंत्री शिव प्रताप शुक्ल चार बार और डॉक्टर अग्रवाल चार बार जीत हासिल कर चुके हैं.
इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम योगी को प्रत्याशी बनाया था. इस सीट से योगी की उम्मीदवारी तय होने के साथ ही उनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी.यह अनुमान भी पहले से लगाया जा रहा था कि योगी एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतेंगे.अनुमान भी सटीक निकला.योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ जिले में बल्कि गोरखपुर क्षेत्र में जीत के अंतर का रिकार्ड बनाया है.
UP Election Result 2022: यूपी में हार पर क्या बोलीं BSP चीफ मायावती, जानिए पहला रिएक्शन
पिछले चुनाव में बीजेपी ने जिले की नौ में से आठ सीटों पर जीत का परचम फहराया था.इस चुनाव में जीत का यह सिलसिला नौवें सीट तक पहुंच गया.सभी नौ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर इसे सीएम योगी की अगुवाई वाला भगवा किला साबित कर दिया है. चुनावी घमासान के दौरान यह चर्चा थी कि समाजवादी पार्टी जिले में तीन से चार सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.लेकिन परिणाम सामने आते ही यह कयासबाजी धराशायी हो गई.
गोरखपुर में किस सीट से कौन जीता है?
बीजेपी ने गत चुनाव में चिल्लूपार सीट नहीं जीत पाई थी. उसने इस बार वह सीट भी जीत ली है. पिछले चुनाव में यहां से बसपा के टिकट विधायक चुने गए विनय शंकर तिवारी इस बार सपा के प्रत्याशी थे.गत चुनाव में उनसे हारने वाले बीजेपी प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी ने इस बार उनसे यह सीट छीन ली है.बीजेपी के अन्य प्रत्याशियों में पिपराइच से महेंद्रपाल सिंह, कैम्पियरगंज से फतेह बहादुर सिंह, चौरीचौरा से श्रवण निषाद,बांसगांव सुरक्षित से डॉक्टर विमलेश पासवान,खजनी सुरक्षित से श्रीराम चौहान,सहजनवा से प्रदीप शुक्ला,गोरखपुर ग्रामीण से विपिन सिंह जीते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























