Unnao: 'बीट सिपाही से लेकर थाना प्रभारी सोशल मीडिया पर रहें एक्टिव', एसपी ने ली क्राइम कंट्रोल मीटिंग
UP News: पिछले तीन साल में हुई घटनाओं की एसपी ने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बीट सिपाही से लेकर थाना प्रभारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे. बैठक में सभी थानेदार, सीओ और शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे.

Unnao News: अपराध नियंत्रण पर बुलाई गई बैठक में उन्नाव एसपी ने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाएं होने पर थानेदार नपेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ग्रामीण इलाकों में लोगों से समन्व बनाने का निर्देश दिया. पुलिस लाइन सभागार में अपराध नियंत्रण पर बैठक देर रात तक चली. बैठक की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने लूट, चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी जैसी घटनाओं को रोकने का अल्टीमेटम दिया. उन्होंने प्रभारियों को काम करने के तरीके में बदलाव लाने को कहा. बैठक में सभी थानेदार, सीओ और शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे. उन्होंने थाना क्षेत्र के हिसाब से अपराध की जानकारी हासिल की.
अपराध नियंत्रण पर देर रात तक चली बैठक
एसपी ने कहा कि वांछितों की गिरफ्तारी 14 ए के तहत करना सुनिश्चित करें. पीड़ितों की थाने में सुनवाई नहीं होने पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ गैंगस्टर एक्ट, चोरी लूट, नकबजनी की घटनाओं को रोकने का सख्त निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की थानेदारों, सीओ और प्रभारियों के साथ नौंवीं बैठक थी. उन्होंने कहा कि बीट सिपाही से लेकर थाना प्रभारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहेंगे.
शिकायतों का निपटारा थाने पर करें-एसपी
प्रभारियों को उन्होंने काम करने का तरीका बदलने को कहा. एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार काम करना पड़ेगा. उन्होंने पिछले तीन साल में हुई घटनाओं की बिंदुवार समीक्षा की. चोरी, लूट, नकबजनी, चेन स्नेचिंग, महिला सम्बंधित अपराध और हसनगंज, बांगरमऊ, पुरवा सर्किल क्षेत्र में गौकशी की घटनाओं पर एसपी का फोकस रहा. एसपी ने अवैध शराब, अवैध शस्त्र, जुआ, सट्टा, ड्रग्स कारोबार के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने कहा कि केस डायरी, बेल, कमेंट समय से अदालत में दाखिल करें. आईजीआरएस के आवेदकों से बातचीत की जाए. अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए. चोरी, लूट, वाहन चोरी, नकबजनी घटनाओं को रोकने की जिम्मेदारी बीट सिपाहियों की तय होगी.
Nithari Kand: निठारी कांड के पीड़ितों ने CBI पर लगाए आरोप, कहा- आरोपी पैसे वाले और हम गरीब लेकिन....
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























