राणा सांगा को गद्दार बताने पर भड़के केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, कहा- 'वो हमारे नेशनल हीरो'
Rana Sanga Controversy: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने राणा सांगा को नेशनल हीरो बताया.

Rana Sanga Controversy: औरंगजेब की कब्र को लेकर छिड़े विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने सदन में रांगा सांगा को गद्दार बताया जिसके बाद सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने सपा सांसद के बयान को लेकर हल्ला बोल दिया है. आगरा से सांसद और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने इसे लेक सपा पर पलटवार किया और कहा कि राणा सांगा हमारे नेशनल हीरो हैं. उनकी तीन पीढ़ियों ने मुगलों से लड़ाई लड़ी थी.
सपा सांसद के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार करते हुए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राणा सांगा हमारे नेशनल हीरो है, राणा सांगा की तीन पीढ़ियों ने मुगलों से जंग लड़ी है, राणा सांगा का खानदान इकलौता ऐसा खानदान है जिनकी तीन पीढ़ी मुगलों से लड़ी, पहले राणा सांगा का बाबर से युद्ध हुआ, उनके पुत्र उदय सिंह मुगलों से लड़ते रहे और राणा प्रताप का अकबर से युद्ध हुआ.
एसपी बघेल ने राणा सांगा को बताया नेशनल हीरो
बीजेपी नेता ने कहा कि राणा सांगा ने खानवा का युद्ध लड़ा, एक हाथ गया.. एक पैर गया.. आंख गई और शरीर पर 80 घाव उनके बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए. खानवा का युद्ध बहादुरी के लिए विश्व का सबसे बड़ा युद्ध है. केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि राणा सांगा जी ने बहादुरी के साथ मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़े है उनकी वीरता के बारे में बाबर नामा में लिखा गया है. मैने पढ़ा है बाबर नामा में भी राणा सांगा की वीरता का जिक्र किया गया है.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह ने कहा कि मुस्लिम वोटों के तुष्टिकरण के लिए हमारे नेशनल हीरो जो हमारे सांझा पुरखे है. उनके बारे में ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय है, राणा सांगा के नाती राणा प्रताप का नाम हमेशा रहेगा. इस खानदान की तीन पीढ़ियों ने मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़े हैं. जब तक दुनिया रहेगी रह हल्दीघाटी को लेकर राणा प्रताप का नाम रहेगा और ऐसे नेशनल हीरो के बारे में ऐसा कहना गलत है.
बता दें कि रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में औरंगजेब विवाद पर बोलते हुए राणा सांगा को गद्दार बता दिया था उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को भारत में लेकर आया था. उनके इस बयान के लेकर देश की राजनीति और भी ज्यादा गर्मा गई है.
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट पर बड़ा खुलासा, जेल अधीक्षक ने बताई सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























