उधम सिंह नगर में नाबालिगों का बाइक चोर गिरोह बेनकाब, 11 मोटरसाइकिल बरामद
Udhamsingh Nagar: गैंग उधम सिंह नगर और बरेली जनपदों के कई इलाकों से बाइक को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट निकलकर फेंक देते थें और नई नम्बर प्लेट लगाकर बाइक मोडिफाइड करके के चलते थें.

Uttarakhand News: उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले की पुलिस ने बाइक चोरी करनें वालें ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं. ये सभी अपने शौक को पूरा करने के बाइकों को चोरी करते थे. चोरी के बाद कुछ दिनों तक बदल-बदल कर चलाते थे, और मन भर जाने के बाद इन बाइकों को औने-पौने दामों में बेच देते थे. पुलिस ने चारों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर किच्छा कोतवाली पुलिस हर रोज की तरह बेनी मजार से आगे रेलवे क्रॉसिंग के तिराहे पर चैकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग की तरफ से दो बाइक पर चार लड़के सवार होकर आ रहें थें, पुलिस को देखकर लड़कें ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने चारों लड़कों को पकड़ लिया.
पुलिस पूछताछ में चारों ने अपनी उम्र 13,14,14 और 15 वर्ष बताई और बताया कि वो बंडिया भट्ट के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर और बरेली जनपदों के कई इलाकों से बाइक को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट निकलकर फेंक देते थें और नई नम्बर प्लेट लगाकर बाइक मोडिफाइड करके के चलते थें. जब बाइक से मन भर जाता था तो उसको बेचकर अपने शौक पूरे करते थे. पुलिस शातिर चोरों की निशानदेही पर 11 बाइकों को बदमाश किया है.
इन स्थानों से चोरी की बाइक
चार नाबालिग शातिर चोरों ने उधम सिंह नगर जिले के किच्छा, लालपुर और बरेली जनपद के बहेड़ी एवं रिच्छा क्षेत्र से बाइकों को चोरी करते थे. बाइक चोरी करने के बाद नम्बर प्लेट फेंक देते और बाद में बाइक को मोडिफाइड करके चलाते थे. जब बाइक से मन भर जाता था तो उस बाइक को औने-पौने दामों में बेच देते थे.
नाबालिगों की निशानदेही पर 11 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं. इनमें से छः बाइक किच्छा कोतवाली क्षेत्र से ही चोरी की गई थीं, जबकि पांच बाइक अन्य स्थानों से चोरी की गई हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी की एक बाइक का यातायात अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे सीज भी किया गया है.
कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एसएसपी साहब के निर्देश के रुटिन चैकिंग बेनी मजार के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट पर चल रहीं थीं. इसी दौरान पुलिस टीम ने दो बाइकों पर सवार चार नाबालिग को पकड़ा है. उनकी निशानदेही पर कुल 10 बाइक बरामद की हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(उधमसिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट )
Source: IOCL





















