नोएडा में पुलिस और गौ तस्करों की मुठभेड़, फायरिंग में दोनों बदमाश घायल, हथियार बरामद
नोएडा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए हैं.

नोएडा. यूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है. दिल्ली से सटे नोएडा में गुरुवार देर रात पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इलाज के लिए बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम खबर के मुताबिक, ये मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर 62 में रामलीला मैदान के पास हुई है. पुलिस ने यहां चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इस दौरान पुलिस ने डिजायर कार को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने कार रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग की और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए.
बदमाशों की पहचान बुलंदशहर निवासी रिजवान और अलीगढ़ निवासी गुलजार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है. पुलिस को कई जिलों में इनकी तलाश थी.
थाना सेक्टर-58 नोएडा क्षेत्र में पुलिस की गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ में जनपद बुलंदशहर व अलीगढ़ से 25-25 हजार रुपये के इनामी 02 बदमाश गुलजार व रिजवान गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार एवं कार बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/CiTqG7yQR6
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) December 10, 2020
गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं बदमाश पुलिस ने बताया कि रिजवान और गुलजार गोकशी की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस लगातार इनकी तलाश में थी. पुलिस ने बदमाशों के पास से कार, देशी पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:
मेरठ: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद पिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
लखनऊ: हनी ट्रैप में फंसाकर डॉक्टर से मांगे 30 लाख रुपए, सच जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























