गोंडा के इस परिवार को नहीं मिल रहा है सरकारी सुविधाओं का लाभ, अधिकारी ने कही ये बात
गोंडा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर रहने वाले परिवार का कहना है कि शिकायत के बावजूद इनको सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. मुख्य विकास अधिकारी ने जांच करवाकर लाभ दिलाने की बात कही है.

गोंडा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि सभी को रहने के लिए मकान दिया जाए. आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिया भी जा रहा है. लोगों को इसका लाभ भी मिला है लेकिन कहीं ना कहीं स्थानीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते कुछ लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा ही एक परिवार है जिसका आधार कार्ड बना हुआ है लेकिन गांव के मुख्य कस्बे से दूर रहकर जीवन व्यतीत कर रहा है. परिवार के पास रहने के लिए छत नहीं है.
सुविधाओं से वंचित रखा गया बांस-बल्ली और घास फूस का घर बनाकर ये परिवार रहने को मजबूर है. मामला गोंडा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर शहर से सटे ग्राम पंचायत बभनी का है. पीड़ित का आरोप है कि लगातार शिकायत के बावजूद इनको सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. अब पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच BDO झंझरी से करवाकर इनको लाभ दिलाने की बात कही है.
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई परिवार का कहना है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ना मकान का लाभ दिया गया है और ना ही शौचालय बना है. मिला है. मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि जांच के बाद अगर ये पात्र मिलते हैं तो इनका नाम सूची में डलवाने के बाद सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस ने बदला 'मोदी है तो मुमकिन है का नारा', पोस्टर पर लिखा 'मोदी है तो महंगाई है'
Uttarakhand Disaster: अबतक बरामद किए गए 60 शव, बचाव कार्य जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























