गोंडा में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, एक हफ्ते में दूर होगी किल्लत- बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि गोंडा में आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. उन्होंने दावा किया कि कई इलाकों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

गोंडा. बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि गोंडा में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं रहेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "जिले के सभी जनप्रतिनिधियों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पैसे दिए हैं. जल्द से जल्द सभी जगहों पर प्लांट लग जाएगा." उन्होंने कहा कि इस तरह जिले में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म हो जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि छपिया में हमने भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पैसा दिया है और वहां पर बहुत जल्द इसका उद्घाटन भी हो जाएगा. आने वाले एक सप्ताह के अंदर गोंडा में ऑक्सीजन की किसी भी तरीके की किल्लत नहीं रहेगी.
"कोरोना की चेन तोड़ने के लिए टीकाकरण जरूरी"
बीजेपी सांसद ने जिले के 18 वर्षे से उम्र लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. आप लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, जिससे कोरोना चेन को तोड़ा जा सके.
उन्होंने ये भी कहा कि बहुत से जगहों पर लोग कोरोना जांच कराने से कतराते हैं, लेकिन इससे घबराएं नहीं. कोरोना एक महामारी है. जब तक इसकी जांच नहीं होगी तब तक इसको बढ़ने से नहीं रोका जा सकता. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग टीका जरूर लगवाएं. साथ ही कुछ भी संदिग्ध लगने पर कोरोना जांच जरूर कराएं.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus: यूपी ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति पर मायावती ने जताई चिंता, योगी सरकार को दी ये सलाह
UP Coronavirus: यूपी में अब घटने लगा है कोरोना का संक्रमण, रिकवरी रेट 91 फीसदी के पार
Source: IOCL





















