Sultanpur News: सुलतानपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही, SDM कोर्ट में आरोपी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति को किया पेश, जानें- पूरा मामला
सुलतानपुर में जयसिंहपुर पुलिस (की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. एसडीएम कोर्ट के यहां से जिस व्यक्ति का वारंट जारी हुआ था पुलिस ने उसके बजाय किसी दूसरे व्यक्ति को SDM कोर्ट में पेश किया.

UP News: सुलतानपुर (Sultanpur) में जयसिंहपुर पुलिस (Jaisinghpur Police) की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. एसडीएम कोर्ट (SDM Court) के यहां से जिस व्यक्ति का वारंट जारी हुआ था पुलिस ने उसके बजाय किसी दूसरे व्यक्ति को एसडीएम कोर्ट में पेश किया. गनीमत रही की एसडीएम कोर्ट में व्यक्ति की वल्दियत बदली देखते ही रिमांड वापस कर दी. वहीं मामला सुर्खियों में आते ही पुलिस की किरकिरी शुरू हो गई है.
क्या है मामला
दरअसल, ये मामला है जयसिंहपुर तहसील का. जहां बीते तीन अप्रैल को जयसिंहपुर के उपजिलाधिकारी कोर्ट से चोरमा गांव के रहने वाले हरकेश पुत्र रामसुमेर के नाम 10वीं का वारंट जारी हुआ था. वारंट थाने पहुंचा तो पुलिस ने हरकेश पुत्र रामसुमेर की गिरफ्तारी के लिये गांव पहुंच गई. पुलिस ने वहां हरकेश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया. जयसिंहपुर एसडीएम कोर्ट में पेश किया. एसडीएम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब हरकेश की वल्दियत रामसुमेर के बजाय रामअजोर देखा तो उन्होंने रिमांड वापस कर दी.
क्या बोला हरकेश
पीड़ित और उसकी मां की मानें तो गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने हरकेश की जमकर पिटाई भी थी. वहीं हरकेश के अधिवक्ता ने भी आलाधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस के आलाधिकारियों की मानें तो पकड़े जाने पर हरकेश ने अपने पिता का सही नाम नहीं बताया था. जब एसडीएम की कोर्ट में पेशी हुई तो सच्चाई सामने आई. फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि मामले में कोई शिकायत होती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























