UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य की बीजेपी में होगी घर वापसी? बेटी संघमित्रा मौर्य ने दिए संकेत
UP News: बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि वह अपने पिता और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर पार्टी में लाने का प्रयास करेंगी.

Swami Prasad Maurya Return BJP: उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहन वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद की घर वापसी हो सकती है. मतलब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इस बात के संकेत खुद उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने दिए हैं. बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने अपने पिता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एबीपी न्यूज से बातचीज करते हुए बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि वह अपने पिता और सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को फिर पार्टी में लाने का प्रयास करेंगी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी दायित्व दिया है उसे पूरा किया है. एबीपी से बातचीत करते हुए संघमित्रा मौर्य ने कहा कि "मैं चाहती हूँ कि हमारे बीच की राजनीतिक दूरियां खत्म हों. अगर पार्टी निर्देश दे तो उन्हें वापिस लाने की कोशिश करूंगी, मेरी वजह से पिता को कटाक्ष सुनने पड़ते हैं और पिता की वजह से मुझे सुनने पड़ते हैं. हमारे बीच दूरी क्यों हो?" इसके साथ ही रामचरितमानस विवाद पर भी बीजेपी सांसद संघमित्र मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सही बात है कि किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम नहीं करना चाहिए.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने साल 2022 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के मंत्री पद के साथ-साथ बीजेपी से भी इस्तीफा दिया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सभी वर्गों के साथ अन्याय किया है. फिर वह इसके बाद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और वह साल 2022 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा के खिलाफ फाजिलनगर से चुनाव हार गए थे.
UP News: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अवैध खनन मामले में NGT ने दिए जांच के आदेश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















