UP Politics: योगी के बुलडोजर एक्शन को लेकर बरसे सपा नेता शिवपाल यादव, कहा- 'हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे'
UP News: सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि होली के अवसर पर पूरा परिवार इटावा में रहेगा. अतिथियों का स्वागत किया जाएगा लेकिन होली पर रंग नहीं लगाया जाएगा.

UP Bulldozer Action: सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने प्रयागराज शूटआउट (Prayagraj Shootout) मामले के बाद बुलडोजर से कार्रवाई किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है और सरकार बदले की भावना से बुलडोजर चलाकर लोगों को टारगेट कर रही है. इटेंलिजेंस पूरी तरह फेल हो चुका है. अवैध तरीके से बुलडोजर चलवाने की परंपरा गलता है. यह हमेशा सरकार में नहीं रहेंगे, कल इनका भी नंबर आएगा, इनकी बुद्धि ठीक रहनी चाहिए.
इटावा दौरे पर पहुंचे शिवापल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और दिबियापुर के विधायक प्रतीप यादव के भी आवास प हुंचे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, ' सत्ता पक्ष के लोगों में भी बहुत कमजोरियां हैं, यह हमेशा कुर्सी पर नहीं रहेंगे, अगर इस तरह से अवैध कार्रवाई करते रहेंगे तो इनका भी एक दिन नंबर आएगा, इन को सद्बुद्धि रहना चाहिए. बीजेपी लगातार बदले की भावना से काम कर रही है. कोई भी बुलडोजर चलाने से पहले नोटिस देना चाहिए.'
बिचौलियों के माध्यम से किसानों से हो रही लूट - शिवपाल
किसानों की आमदनी के मुद्दे पर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार की सभी बातें खोखली निकली है, किसानों की आय भी नहीं बढ़ा पा रहे हैं. किसानों ने जो आलू की पैदावार की है उसमें लागत भी नहीं निकल रही है. बिजली भी महंगी हुई है. खाद भी महंगी हुई है, हमारे पास भी कृषि विभाग रहा है. सरकार बिचौलियों के माध्यम से किसानों को लूट रही है. वहीं, नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली होली है. इस पर शिवपाल यादव ने कहा कि हम सभी लोग होली पर घर पर एक साथ रहेंगे. आने जाने वाले लोगों से मुलाकात भी करेंगे, लेकिन रंगों की होली नहीं खेलेंगे.
ये भी पढे़ें -
Source: IOCL























