UP News: हरिद्वार के महंत शुभम गिरि से मिले अखिलेश यादव, इन मुद्दों को लेकर की चर्चा
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव ने महंत शुभम गिरि से मुलाकात के दौरान समाज में सद्भावना बनाने को लेकर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रविवार (1 अक्टूबर) को हरिद्वार के महंत शुभम गिरि ने भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव ने महंत शुभम गिरि से देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों के विकास के साथ आध्यात्मिक विषयों पर भी चर्चा की.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में सांप्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है. समाज में सबका सम्मान और सबके प्रति सद्भावना रहनी चाहिए. इस अवसर पर चर्चा में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी, उत्तराखंड समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र पाराशर और चकराता के युवा नेता कपिल शर्मा भी शामिल रहे.
लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
इससे पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक बुक विमोचन के अवसर पर कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के लिए बड़ा परिवर्तनकारी होगा. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो देश बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और उनके बताए रास्ते पर चलेगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से हरिद्वार के महंत शुभम गिरि ने भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 1, 2023
श्री अखिलेश यादव ने महंत जी से देवभूमि उत्तराखण्ड के तीर्थ स्थलों के विकास के साथ आध्यात्मिक विषयों पर भी चर्चा की।
श्री… pic.twitter.com/2eB0Dw4v0Q
नोएडा के दौरे पर भी गए
अखिलेश यादव रविवार को नोएडा के दौरे पर भी रहे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन जो रणनीति बना रहा है, वह अगले साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में मदद करेगी. इंडिया गठबंधन की रणनीति सही दिशा में जा रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत की जनता अगले आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटा देगी.
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL





















