Sonbhadra: हंगामा कर धरने पर बैठे ओबरा बिजली परियोजना के संविदा मजदूर, दो महीने से नहीं हुआ है भुगतान
UP News: ओबरा में सैंकड़ों मजदूरों ने वेतन भुगतान की मांग के लिए कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी. बिजली परियोजना से जुड़े संविदा मजदूरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर वेतन भुगतान की मांग की.

UP News: सोनभद्र के ओबरा में एक बार फिर संविदा मजदूरों ने काम बहिष्कार की घोषणा कर दी है. सैकड़ों की संख्या में मजूदरों ने प्रदर्शन कर बकाया वेतन भुगतान की मांग की. मजूदरों ने मांग के समर्थन में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारी मजदूरों ने ठेकेदार पर दो महीने से वेतन रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि बकाया भुगतान के बिना काम पर नहीं जाएंगे. 1320 मेगावॉट की निर्माणाधीन बिजली परियोजना में कार्यरत संविदा मजदूर दूर दराज के हैं. बिजली परियोजना का ठेका कोरिया की दुसान कंपनी को मिला है.
बिजली परियोजना के मजदूरों ने किया कार्य बहिष्कार
दुसान के मातहत सैकड़ों कंपनियां काम कर रही हैं. संविदा पर तैनात हड़ताली मजदूर शिवम् कंपनी से जुड़े हैं. शिवम् कंपनी का काम अब कम रह गया है. ऐसे में संविदा कर्मी मजदूरों को दो माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. दो माह का वेतन बकाया नहीं होने से संविदा मजदूरों में भारी नाराजगी है. 150 से ज्यादा मजदूर आज (10 अक्टूबर) को तहसील भवन पहुंचकर कंपनी के खिलाफ धरना दे दिया. मजदूरों ने नारेबाजी कर कंपनी के खिलाफ नाराजगी जताई. उन्होंने कंपनी ने पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान की मांग
आक्रोशित मजदूरों ने कहा कि कंपनी का काम अब कम बच गया है. इसलिए अंदर घुसने पर रोक लगा दिया गया है. एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शनकारी मजदूरों ने वेतन भुगतान जल्द किए जाने की मांग की. मजदूरों के हंगामा, धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी से तहसील कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल रहा. उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि मजदूरों को दो महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. उन्होंने प्रदर्शन कर कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया है. बकाए का भुगतान के लिए बिजली परियोजना प्रशासन से बात की जाएगी. कैमरे के सामने उन्होंने ज्यादा बोलने से इनकार कर दिया. मजदूरों का आरोप है कि कंपनी काम से हटाना चाहती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















