लखनऊ में 3 दिन तक रहेंगे शुभांशु शुक्ला पर अपने घर नहीं जा पाएंगे, जानें- क्या है वजह?
Lucknow News: शुभांशु शुक्ला आज लखनऊ पहुंच गए हैं जहां उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है. शुभांशु लखनऊ में तीन दिन तक रहेंगे, लेकिन इस दौरान वो अपने घर नहीं जाएंगे.

अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला आज अपने शहर लखनऊ 3 दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. उनके लखनऊ आगमन को लेकर उनकी मां बेहद खुश हैं. शुभांशु यहां अपने माता-पिता, भाई-बहन और तमाम रिश्तेदारों से मिले हैं लेकिन वो अभी अपने घर नहीं जा पाएंगे. सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
शुभांशु सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनके स्कूल सिटी मॉन्टेसरी के छात्रों ने फूल मालाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद आज दिन भर जगह-जगह उनके स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
तीन दिन तक लखनऊ में रहेंगे शुभांशु शुक्ला
अंतरिक्ष से लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला एक हफ्ते से दिल्ली में थे, जिसके बाद आज वो अपने शहर लखनऊ पहुंचे हैं. आज से तीन दिन तक शुभांशु यहीं पर रहेंगे. यहां वो अपने परिवार के लोगों से मिल तो पाएंगे लेकिन अपनी पुरानी यादें ताजा करने अपने घर नहीं जा पाएंगे. इसके पीछे सुरक्षा कारणों तो वजह बताया जा रहा है.
कैप्टन शुभांशु शुक्ला के गोमतीनगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल में भी सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, जिसके बाद वो यहां वो पत्रकारों से भी बात करेंगे और अंतरिक्ष में अपने अनुभवों को साझा करेंगे. पत्रकारों से बातचीत के बाद शुभांशु शुक्ला सीधा नैमिषारण्य गेस्ट हाउस जाएंगे. अगले तीन दिन तक उनका यहीं पर रुकने का इंतज़ाम किया गया है.
अपने घर नहीं जाएंगे शुभांशु
नैमिषारण्य गेस्ट हाउस में ही वह अपने परिजनों से भी मिलेंगे और फिर दोपहर 3:30 बजे के करीब वह मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ उनकी मुलाकात के दौरान उनके परिवार के लोग भी शामिल रहेंगे. फिर शुभांशु शुक्ला वहां से लोक भवन जाएंगे.
लोकभवन में शुभांशु शुक्ला के सम्मान में 'शुभांशु की उड़ान उत्तर प्रदेश का अभिमान' कार्यक्रम रखा गया है. उनके लखनऊ आगमन पर नागरिक अभिनंदन का ये कार्यक्रम होगा. उसके बाद शुभांश वापस नैमिषारण्य गेस्ट हाउस जाएंगे और यही परिवार के मुख्य लोगों के साथ अगले तीन दिनों तक रहेंगे.
इसके बाद आगे के उनके जितने भी कार्यक्रम या मुलाकातें होगी वो इसी गेस्ट हाउस से होंगी. सुरक्षा कारणों से शुभांशु को उनके घर जाने की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है.
शुभांशु शुक्ला से डेढ़ साल बाद मिली मां की आंखों में आंसू, भाई ने कहा- गर्दा उड़ा दिया तुमने
Source: IOCL























