Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बयानबाजी, ट्रस्ट ने सुब्रत पाठक और अखिलेश यादव के बयान पर कही ये बात
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट ने कहा कि सभी को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. 22 जनवरी के बाद भी भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

Ram Mandir Update: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से अनुरोध किया है कि जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई उनको न बुलाया जाए. वहीं इससे पहले अखिलेश यादव भी कह चुके हैं कि अगर राम मंदिर ट्रस्ट उनको बुलाता है तो वह आएंगे. अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दोनों के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राम मंदिर ट्रस्ट ने जहां बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक की मांग को उनकी व्यक्तिगत राय बता दिया तो वहीं अखिलेश यादव के बयान पर साफ कर दिया है कि प्रभु तो सबके हैं ट्रस्ट बुलाए या ना बुलाए दर्शन तो हर वक्त खुला हुआ है. ट्रस्ट लोगों को आमंत्रित कर रहा है, लेकिन अगर किसी का नाम छूट जाए तो वह आए और दर्शन करे, सबका स्वागत है.
"प्रभु तो सबके हैं, ट्रस्ट बुलाए या ना बुलाए"
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि देखिए वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. प्रभु तो सबके हैं, ट्रस्ट बुलाए या ना बुलाए भगवान के दर्शन के लिए मंदिर तो हर वक्त खुला हुआ है. जब भी चाहे आएं, दर्शन करें, उसमें ट्रस्ट का कोई बहुत बड़ा रोल नहीं है. ट्रस्ट सिर्फ कार्यक्रम कर रहा है. 22 जनवरी को सभी को आमंत्रण भेजने का प्रयास कि जा रहा है, लेकिन संख्या के आधार पर हो सकता है कि किसी का नाम छूट जाए.
"ट्रस्ट तो सभी का स्वागत करता है"
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद भी आराम से दर्शन कर सकते हैं. ऐसा नहीं हम बुलाए तो आएं, ट्रस्ट तो सभी का स्वागत करता है. आम नागरिक का स्वागत करता है. यहां रोजाना 30 से 40 हजार लोग आ ही रहे हैं. 22 जनवरी के बाद भी मंदिर में आराम से दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Ayodhya News: पीएम मोदी के दौरे से पहले केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अयोध्या, एयरपोर्ट का किया निरीक्षण
Source: IOCL






















