Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में दिखा राप्ती का तांडव, कई दर्जन गांव बाढ़ की आगोश में
Uttar Pradesh: यूपी के श्रावस्ती जनपद में भारी बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. 30 घंटे से हो रही बारिश की वजह से आई बाढ़ से कई दर्जन गांवों में पानी भर गया है.

Shravasti News: यूपी (UP) के श्रावस्ती (Shravasti) जनपद में लगातार 30 घंटे से हो रही बारिश और नेपाल में पहाड़ों पर बारिश के चलते राप्ती (Rapti River) का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. राप्ती अपने खतरे के निशान से 127.70 से बढ़कर 129.10 पर बह रही है. यानि नदी का पानी 2 मीटर 40 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर है. वहीं राप्ती के आसपास बसे गांव में भी पानी भर गया है. जिससे लोग गांव में ही फंस गए हैं.
गांव में घुसा राप्ती का पानी
बता दें कि श्रावस्ती में 30 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. जनपद में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. चाहे डीएम ऑफिस की बात की जाए या जिला मुख्यालय की, सभी जगहों पर राप्ती ने अपना तांडव मचा के रखा है. राप्ती नदी अपने खतरे के निशान से 2 मीटर 40 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग से लगाकर नेशनल हाईवे तक तमाम सड़कें राप्ती की आगोश में आ गई है. जिससे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही हैं. वहीं बहराइच से जमुनहा जाने वाले रास्ते पर पानी बह रहा है जिससे बहराइच का पूरी तरीके से संपर्क टूट चुका है.
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत
ABP गंगा की टीम ने जाना हाल
इसके अलावा तहसील जमुनहा परिसर में पानी ही पानी है. इसी को लेकर ABP गंगा की टीम जमुनहा के हरिहरपुर गांव पहुंची. जहां पर हजारों लोग अभी गांव में फंसे हुए हैं गांव में पानी भरा हुआ है. पानी की तेज धारा होने की वजह से एबीपी गंगा की टीम लोगों के घर तक तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन हमने कुछ दूर जाकर लोगों से बात करने की भी कोशिश की. तो उन्होंने बताया कि हजार से 500 तक लोग गांव में फंसे हुए हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की टीम मौके पर नहीं पहुंची.
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि हमने सभी अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है. मेडिकल टीमें भी लगाई गई है. साथ ही कैम्प लगाये गए जिससे लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके. वहीं मैं भी लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रही हूं. सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन करके गांव से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























