Shamli News: शामली में करंट से झुलसती रही मासूम, मामा ने फरिश्ता बनकर बचाई जान
UP News: शामली में मासूम बच्ची बुरी तरह करंट से झुलस गई, बच्ची करीब 16 सेकेंड तक बिजली के करंट से झुलसी रही. बच्ची के मामा ने जान पर खेलकर बच्ची की जान बचाई है.

उत्तरप्रदेश के जनपद शामली से एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक मासूम बच्ची को सड़क पर जाते हुए देखा जा सकता है. मासूम बच्ची जब कुछ सेकंड बाद वापस आती है तो उसे बिजली का करंट लग जाता है. बच्ची करीब 16 सेकंड तक करंट से झुलसी रहती है. एक महिला उसको छुड़ाने का प्रयास करती है. इस दौरान महिला को भी दो बार करंट लगा. तभी पीछे से मामा ने करंट से झुलसी को खींचकर उसकी जान बचाई.
मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार का है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के पाइप में दौड़े करंट ने एक बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची जो 16 सेकेंड तक बिजली का करंट लगने से दीवार पर चिपक गई. बच्ची की माँ बच्ची को छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन माँ को भी दो बार बिजली का करंट लगता है.
बच्ची को बचाने में मां को दो बार लगा करंट
इसके बाद बच्ची की माँ चिल्लाती है, तभी मौके पर बच्ची का मामा आ जाता है. वह दीवार से चिपकी बच्ची को बिजली के करंट से बचाने के लिए उसके कपडे को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करता है लेकिन बच्ची का ड्रेस फट जाता है. बच्ची के मामा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी मासूम भांजी को पड़कर खींच लेता है और बिजली के करंट से छुड़ा लेता है.
खतरे के बाहर बताई जा रही बच्ची की तबीयत
वहीं अब बच्ची खतरे से बाहर है. अगर समय रहते बच्ची को नहीं छुड़ाया जाता तो एक बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. फिलहाल आईजीएल कंपनी के पाइप में करंट कहां से आया है यह सवाल बना हुआ है. बताया गया कि बच्ची को आईजीएल कंपनी की गैस पाइप लाइन से करंट लगा है.
आईजीएल कंपनी के मैनेजर ने क्या कहा?
शामली जिले के आईजीएल कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग ने बताया कि आईजीएल कंपनी की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का कोई करंट नहीं है. हमने चैक कराया है जो भी करंट आ रहा है वह जिनके यहां कनेक्शन दिया है उनके घर में वायरिंग की कुछ प्रॉब्लम है, वहां से करंट आया था. फिलहाल के लिए हमने पाइप लाइन को डिस्कनेक्ट कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















