शाहजहांपुर लव जिहाद: पीड़िता बोली- विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण की साजिश पर एसआईटी जांच जरूरी
Shahjahanpur News:पीड़िता ने मुख्य आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज कराए. कोर्ट से बाहर निकलकर पीड़िता ने मीडिया से कहा कि उसे कानून पर पूरा भरोसा है.

शाहजहांपुर में चर्चित लव-जिहाद प्रकरण में सोमवार को नया मोड़ आया जब पीड़िता ने मुख्य आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान सहित अन्य के खिलाफ कोर्ट में बयान दर्ज कराए. कोर्ट से बाहर निकलकर पीड़िता ने मीडिया से कहा कि उसे कानून पर पूरा भरोसा है और वह न्याय की मांग कर रही है. साथ ही उसने गंभीर आरोप लगाए कि आरोपी धर्मांतरण के लिए विदेश से फंडिंग प्राप्त कर रहे थे और उनके विदेश से संपर्क भी हैं.
शिकायत के अनुसार आरोपी नावेद ने ‘शिव वर्मा’ नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई और फेसबुक-इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया. धर्म छिपाकर आरोपी ने युवती से संबंध बनाए, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता के गर्भवती होने पर उसके साथ मारपीट की गई और गर्भ गिराने का दबाव बनाया गया. आरोपी ने पेट पर लात मारकर गर्भपात भी कराया.
मोबाइल से खुला था राज
11 जुलाई को जब पीड़िता ने आरोपी का मोबाइल चेक किया, तब पता चला कि 'शिव वर्मा' असल में नावेद उर्फ कासिफ पठान है, जो माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर हिंदू धर्म की आड़ में अपनी असलियत छिपा रहा था. 13 जुलाई को पीड़िता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद कोतवाली गेट पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया.
पुलिस ने मुख्य आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान, उसके साथी आकिल, और अन्य परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की. आरोपी के मोबाइल से कई लड़कियों के अश्लील वीडियो व फोटो भी बरामद हुए हैं.
कोर्ट बयान के बाद एसआईटी जांच की मांग
कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता ने मीडिया से बताया कि आरोपी संगठित गिरोह में शामिल हैं, जो धर्मांतरण के लिए विदेश से पैसा मंगाते हैं. एसआईटी जांच की मांग करते हुए उसने कहा कि यह मामला सिर्फ उसके साथ हुई ज्यादती तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके परे एक बड़ी साजिश है.
छांगुर के नेटवर्क में शामिल होने का आरोप
हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आरोपी के छांगुर क्षेत्र से संबंध हैं और वहां भी इसी तरह की गतिविधियों की आशंका है. ऐसे में पूरे नेटवर्क की जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लव-जिहाद नहीं, धार्मिक षड्यंत्र है, जिसमें विदेशी फंडिंग और स्लीपर सेल जैसे एंगल सामने आ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























